बिलासपुर :छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने का दावा किया है. कवासी लखमा ने कहा कि अभी राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बने हैं.लेकिन अगले चुनाव में प्रधानमंत्री बनेंगे.कवासी लखमा का दावा है कि देश की जनता ने राहुल गांधी को लेकर मन बना लिया है. आने वाले चुनाव में इसके बेहतर परिणाम देखे गए हैं.
क्या संगठन में होगा बदलाव : छत्तीसगढ़ में संगठन बदलाव को लेकर कवासी लखमा ने कहा किसंगठन में बदलाव का काम सोनिया गांधी राहुल गांधी और खड़गे साहब का है. हमारा काम है पार्टी में दरी बिछाना, झंडी लगाना, नारा लगाना और पार्टी का काम करना है संगठन में परिवर्तन हाई कमान का काम है.
विधानसभा और लोकसभा हार की होगी समीक्षा :कवासी लखमा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद पार्टी में समीक्षा हो रही है. कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाने वाली पार्टी है. छत्तीसगढ़ की जनता ने पिछले विधानसभा और इस लोकसभा चुनाव में निराश किया है. जनता के बीच जाकर समीक्षा करेंगे. इस दौरान छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे अपराध को लेकर कवासी लखमा ने बीजेपी और गृहमंत्री विजय शर्मा पर भी निशाना साधा.