"साय सरकार ने पीडीएस राशन में कटौती की, आदिवासी विरोध न करें, इसलिए पुराने कार्ड से दे रहे राशन: कवासी लखमा - Bastar Lok Sabha Seat
बस्तर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कवासी लखमा ने एक बार फिर अपने बयान के जरिए साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. कवासी लखमा ने कहा है कि "पीडीएस के तहत बंटने वाले राशन में बड़ी कटौती कर दी है. लोग इसका विरोध न करे, इसलिए प्रदेश सरकार ने पुराने राशन कार्ड से राशन वितरण का निर्णय लिया है."
जगदलपुर: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने हैं. ऐसे में चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. कांग्रेस लगातार भाजपा की साय सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश कर रही है. इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है.
राशन में बड़ी कटौती करने के आरोप: कवासी लखमा ने कहा, "सारी योजनाओं से साय सरकार ने पिछले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीरें हटा दी है. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तस्वीर वाले पुराने राशन कार्ड से राशन का वितरण अब जारी है. जबकि राशन कार्ड के नवीनीकरण के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की तस्वीर वाले राशन कार्ड से राशन का वितरण किया जाना था."
"प्रदेश सरकार ने पीडीएस के तहत बंटने वाले राशन में बड़ी कटौती कर दी है. लोग इसका विरोध न करे, इसलिए प्रदेश सरकार ने पुराने राशन कार्ड से राशन वितरण का निर्णय लिया है." - कवासी लखमा, कांग्रेस प्रत्याशी, बस्तर लोकसभा सीट
भूमकाल की तर्ज पर आंदोलन की चेतावनी: कवासी लखमा ने आग कहा, "चुनाव के बाद मुख्यमंत्री साय के फोटो वाले राशन कार्ड से राशन का वितरण होगा. जिस तरह से सरकार ने राशन में कटौती की है, उससे आदिवासियों में नाराजगी है. आदिवासी सरकार के खिलाफ भूमकाल की तर्ज पर आगामी दिनों में आंदोलन करेंगे."
दरअसल, कवासी लखमा आदिवासियों के बड़े राजनेताओं में से एक हैं. लखमा बीजेपी पर कई बार कृतरह तरह के आरोप लगाते रहे हैं. इस दफा भी उन्होंने राशन में कटौती करने का आरोप साय सरकार पर लगाया है. साथ ही कही है कि आदिवासियों की नाराजगी के डर से साय सरकार अभी भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फोटो वाली पुरानी राशन कार्ड से राशन दे रही है.