कवर्धा आगजनी केस में 60 गिरफ्तार, 160 लोगों पर एफआईआर - Kawardha arson case - KAWARDHA ARSON CASE
कवर्धा आगजनी केस में पुलिस ने कुल 160 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. फिलहाल पीड़ित परिवार पुलिस की निगरानी में हैं. पुलिस ने 60 लोगों को अबतक इस केस में गिरफ्तार किया है. फरार लोगों की तलाश भी जारी है.
कवर्धा: कवर्धा आगजनी केस में पुलिस ने 160 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. अबतक 60 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. फरार चल रहे आरोपियों की तलाश जारी है. इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है.
160 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज:पुलिस के मुताबिक घटना कवर्धा के रेंगाखार थाना क्षेत्र का है. लोहारीडीह गांव में रविवार सुबह सैकड़ों की संख्या में गांव वालों ने रघुनाथ साहू के मकान को घेर लिया. भीड़ के सामने परिवार के सभी लोगों की पिटाई की. इनमें महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल थे. इस दौरान भीड़ ने बाड़ी में रखे पैरा लाकर मकान को आग के हवाले कर दिया. इस आगजनी से किचन में रखा गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और मकान पूरी तरह जल गया. इस आगजनी में एक शख्स की जलकर मौत हो गई. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
घायल परिवार वालों को अस्पताल पहुंचाया गया: घटना की सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर माहौल शांत कराने पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस को गांव में घुसने नहीं दिया. पुलिस को वापस भगाने के लिए ग्रामीणों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया. ग्रामीणों के हमले में एसपी अभिषेक पल्लव सहित आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके बाद अतरिक्त फोर्स बुलाकर दलबदल के साथ पुलिस गांव में घुसी, हालांकि तब तक गांव के अधिकांश लोग गांव छोड़कर भाग चुके थे. पुलिस सबसे पहले आगजनी वाले घर पर पहुंची. वहां से घायल पड़े परिवार वालों को अस्पताल पहुंचाया गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम बुलाकर आग पर काबू पाया गया.
60 लोग सर्चिंग के दौरान गिरफ्तार: सर्चिंग के दौरान पुलिस को एक व्यक्ति की जली हुई लाश मिली, दावा किया जा रहा है कि मिली बॉडी रघुनाथ साहू की है. फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर गांव में छुपकर बैठे 60 महिला और पुरुषों को गिरफ्तार किया. इन सभी पर आगजनी में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए आईजी दीपक झा भी मौके का जायजा लेने गांव पहुंचे.
160 लोगों पर एफआईआर दर्ज:घटना के दूसरे दिन सोमवार को पुलिस ने 160 गांव वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ कुल 5 एफआईआर दर्ज किए गए हैं. इस घटना में 60 लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है. पीड़ित परिवार को पुलिस की निगरानी में रखा गया है. फिलहाल गांव का माहौल शांत है.