नई दिल्ली:लाखों की संख्या में श्रद्धालु हर साल हरिद्वार से कावड़ लेकर आते हैं और शिवालियों में जलाभिषेक करते हैं. इस बार भी लाखों की संख्या में कांवड़िए कांवड़ लेकर दिल्ली पहुंचे. जो श्रद्धालु पीछे रह गए थे. वह रात भर चले जिससे कि वह समय से पहुचकर शुक्रवार को शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सकें.
रात के अंधेरे में भी चलते रहे शिव भक्त
बड़ी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से पैदल ही कावड़ लेकर आते हैं. शुक्रवार(आज) शिवरात्रि है. ऐसे में समय पर शिवालयों तक पहुंचने के लिए बृहस्पतिवार रात को भी शिव भक्त कांवड़ लेकर चलते दिखे. दिल्ली गाजियाबाद के बीच कांवड़ मार्ग पर अंधेरा होने के बावजूद भी कांवड़िए कंधे पर कांवड़ लिए बोल बम के नारे लगाते हुए गंतव्य की ओर चलते रहे.
शिविरों में रुके शिव भक्तों से मिलने पहुंचे परिवार के लोग
बड़ी संख्या में कांवड़िए बृहस्पतिवार रात में ही कांवड़ लेकर गंतव्य तक पहुंच गए, जिससे कि शुक्रवार को शिवरात्रि को समय से जलाभिषेक कर सकें. कांवड़ियों के घर के आसपास पहुंचकर शिविरों में रुकने की जानकारी मिलने पर परिवार के भी लोग मिलने के लिए पहुंचे. गाजीपुर बॉर्डर के पास शिविर में रुके रोहित ने बताया कि इससे पहले वह 5 बार कांवड़ ला चुके हैं. उनके माता पिता भी कांवड़ लाने के लिए गए थे. रोहित के कांवड़ लेकर आने की जानकारी मिलते ही उनके परिवार के लोग उनसे मिलने पहुंचे. रोहित ने बताया कि वह परिवार की खुशी के लिए कांवड़ लाते हैं.