कौशांबी : जिले में चावल लदी डीसीएम पोल से टकरा कर पलट गई. पोल पर लगे तार से निकली चिंगारी से डीसीएम में भीषण आग लग गई. हादसे में डीसीएम ड्राइवर और कंडक्टर गंभीर रूप से झुलस गए. डीसीएम जलती देखकर मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे ये हादसा हुआ है.
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढा गांव के पास नेशनल हाईवे 2 की है. हादसे के वक्त डीसीएम चालक राम अवतार और उसका चचेरा भाई सूरज मिर्जापुर से चावल लेकर दिल्ली जा रहे थे. जैसे ही डीसीएम सकाढा गांव के पास पहुंची थी कि पुल के पास से अचानक बाइक सवार सामने आ गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डीसीएम 11000 की विद्युत पोल से टकरा गई.
पोल से टकराने के बाद तार से निकली चिंगारी से डीसीएम में आग लग गई. आग लगने के कारण ड्राइवर और खलासी दोनों डीसीएम में फंस गए. किसी तरह सामने का शीशा तोड़कर ड्राइवर डीसीएम से निकला और अपने चचेरे भाई को भी बाहर निकाला. डीसीएम में आग लगी देखकर आस-पास मौजूद लोग भागकर मौके पर पहुंचे. लोगों ने ड्राइवर और कंडक्टर को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने प्रयागराज रेफर कर दिया. उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने डीसीएम में लगी आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक उसमें लदा चावल जलकर बर्बाद हो चुका था.