मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब सांसद सतनाम संधू ने कटनी की पीरबाबा दरगाह पर चढ़ाई चादर, बीजेपी की जीत की मांगी दुआ - satnam sandhu chadar on dargah

Satnam Sandhu Visit Katni Dargah: पंजाब के राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने कटनी में हजरत इत्रशाह दाता चिश्ती की दरगाह में फूलों की चादर चढ़ाई. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार की जीत की दुआ मांगी.

Punjab MP Satnam Singh Sandhu reaches Katni
सतनाम सिंह संधु ने पीरबाबा दरगाह पर चढ़ाई चादर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 3:01 PM IST

कटनी।मध्यप्रदेश के कटनी जिले में पंजाब के राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू पहुंचे. जिन्होंने हजरत इत्रशाह दाता चिश्ती की दरगाह में पहुंचकर फूलों के साथ चादर चढ़ाई और देश में कौमी एकता की मन्नत मांगी. इस दौरान राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू के साथ सर्वधर्म के लोग शामिल रहे, जिन्होंने बाबा जी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार को पुनः जीत हासिल करवाने की दुआ की है. Hazrat Itar Shah Data Peer Baba Dargarh

सतनाम सिंह संधु ने पीरबाबा दरगाह पर चढ़ाई चादर

शुक्रन मोदी कार्यक्रम

बता दें कि पीरबाबा की दरगाह में पिछले 150 वर्षों से उर्फ का आयोजन होता आ रहा है. जिसमें शामिल होने देशभर के नेता और अभिनेता एक साथ कटनी पहुंचकर अपनी हजारी लगाते दिखते हैं. वहीं, इस बार उर्स के साथ सद्धभावना शुक्रन मोदी कार्यक्रम किया गया. जिसमें सांसद सतनाम सिंह संधू, पूर्वमंत्री संजय पाठक, प्यारेलाल, उर्स कमेटी के अध्यक्ष तनवीर खान ने पीएम मोदी के परिवार का हिस्सा सभी को बताया और उन्हे पुनः जीत हासिल करवाने की बात कही है.

Also Read:

झाबुआ और थांदला विधानसभा में कांग्रेस को बड़ा झटका, कई सरपंचों ने थामा बीजेपी का दामन

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का विवादित बयान, बोले- राजगढ़ के उर्स मेले में नहीं जाएंगे सच्चे सनातनी

बुरहानपुर में ये समाज शादियों की तरह देते हैं मेले का निमंत्रण, बनते हैं नए रिश्ते

दरगाह पर चढ़ाई चादर

इस दौरान प्रसिद्ध कव्वाल गुलाम वारिस, साकिब अली साबरी, मत्तिन इत्रशाही, जावेद हुसैन सहित अनीस साबरी शामिल होकर अपनी कव्वाली की शानदार प्रस्तुति देते नजर आए. कार्यक्रम के आयोजक तनवीर खान और राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधु सहित अन्य लोग हजरत इत्रशाह दाता चिश्ती की दरगाह पर पहुंचे थे.

देश में विकास की गंगा बह रही

सतनाम सिंह ने बताया कि ''देश में हिंदू मुस्लिम के बीच दरार डालने वालों के लिए यह कार्यक्रम अपने आप में मिसाल है. हम सभी ने दुआ की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा स्वस्थ रहे और उनके नेतृत्व में ही बीजेपी सरकार 400 के पार जाए. पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर से लेकर कर्नाटक तक विकास की गंगा बहाई है. इसीलिए लोग उन्हें पसंद करते हैं, जिसका असर आने वाले लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details