मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी में बारातियों से भरी बस पलटी, घुप अंधेरे में मच गई चीख-पुकार, 30 लोग घायल - KATNI BUS OVERTURNED

कटनी में बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 60 लोग सवार थे, जिसमें से करीब 30 लोग घायल हो गए.

KATNI BUS OVERTURNED
कटनी में बारातियों से भरी बस पलटी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 4:51 PM IST

कटनी: बीती रात बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बारात से वापस लौटते समय कुठला थाना क्षेत्र के लमतरा ब्रिज से कन्हवारा गांव के बीच यह हादसा हुआ. इस घटना में करीब 30 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 5-6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में महिलाएं और बच्चे भी जख्मी हुए हैं. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

बारात से वापस लौटते समय बस पलटी

जानकारी के मुताबिक बुनियाद ट्रेवल्स की बस क्रमांक MP-20 ZL-7773 जबलपुर के कटंगी में एक शादी समारोह में बारातियों को लेकर गई थी. जहां से वह देर रात बारातियों को लेकर वापस लौट रही थी. इसी दौरान बस चालक और क्लीनर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. जिस वजह से ड्राइवर का ध्यान भटक गया और बस अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई. बस में करीब 60 बराती सवार थे. जिसमें से 30 लोग घायल हो गए. 5-6 लोगों को गंभीर चोट आई है. घायलों में 22 महिलाएं और 5 साल का 1 बच्चा भी शामिल है.

इंदौर खंडवा रोड पर हुआ सड़क हादसा, यात्री बस पलटने से कई घायल

नागपुर से भोपाल जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, 28 यात्री हुए घायल, 8 गंभीर

पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

घटना की सूचना डायल 100 के माध्यम से पुलिस को दी गई. कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे भारी संख्या में पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि, "नाइट गश्त के दौरान पौने 4 बजे सूचना मिली कि एक बस पलट गई है, जिसके बाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया और बस को किनारे करवाया, ताकि सड़क मार्ग प्रभावित न हो."

ABOUT THE AUTHOR

...view details