मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर दुष्कर्म मामले पर सीएम मोहन यादव का बयान, कहा- आरोपी हुए गिरफ्तार, राहुल गांधी पर साधा निशाना - Mohan Yadav on Mhow Case - MOHAN YADAV ON MHOW CASE

कटनी जिले के प्रवास पर पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर दुष्कर्म मामले पर बयान दिया है. मोहन यादव ने कहा कि ऐसे मामले पर सरकार सख्त है. कुछ आरोपी गिरफ्तार हुए हैं कुछ और बाकी हैं जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

MOHAN YADAV ON MHOW CASE
इंदौर दुष्कर्म मामले पर सीएम मोहन यादव का बयान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 8:11 PM IST

कटनी.जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कटनी मामले पर प्रतिक्रिया देने के साथ-साथ राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. जब पत्रकारों ने उनसे राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए बयानों पर सवाल किया तो मोहन यादव ने कहा, '' राहुल गांधी फुर्सत हैं, उनके पास कोई काम नहीं है. उनकी अपनी पार्टी में क्या चल रहा, उनकी अपनी सरकारों में क्या होता रहा है, कोलकाता में क्या हो रहा है ये उन्हें मालूम नहीं है. वे देश को लज्जित करने का काम अमेरिका में करते हैं.''

देखें वीडियो (Etv Bharat)

बहोरीबंद में 1161 करोड़ की परियोजना का उद्घाटन

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव यहां भाजपा सदस्यता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. वहीं उन्होंने बहोरीबंद में 1161 करोड़ रु की लागत से निर्मित लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का उद्घाटन किया और किसानों को संबोधित किया. लंबे समय से बहोरीबंद क्षेत्र में किसानों को पानी के संकट से जूझना पड़ रहा था, पठार क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में किसानों को खेती करने में सिंचाई का साधन सहज उपलब्ध नहीं था और सूखे का भी सामना करना पड़ता था. वहीं अब इस परियोजना के शुरू होने से पठार क्षेत्र में किसानों को आसानी से पानी खेतो तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.

Read more -

मध्य प्रदेश के कर्मचारियों की छुट्टी कैंसल, मोहन यादव ने कहा इमरजेंसी रिपोर्ट करें, हेलीकॉप्टर लगा

कांग्रेस व राहुल गांधी पर साधा निशाना

सीएम मोहन यादव ने कहा, '' कटनी अद्भुत है, 17 लाख साल पहले हमारे प्रभु राम यहां से होकर गुजरे थे. कोई सोच सकता है कि समुद्र में कोई पुल बनता है? असंभव को संभव कर दें उनका नाम प्रभु श्रीराम है. अयोध्या में हम सभी ने अपनी आंखों के सामने 500 साल के लंबे संघर्ष के बाद भव्य राममंदिर बनते देखा है. अभिनंदन करो पीएम नरेंद्र मोदी व सुप्रीम कोर्ट का. पर कांग्रेस के बड़े से बड़े नेता भगवान राम के दर्शन करने आज भी अयोध्या के मंदिर में नहीं गए. नेता प्रतिपक्ष जैसा व्यक्ति अमेरिका में जाकर भारत की बुराई करता है. यह बड़े दुर्भाग्य की बात है. उनको (राहुल गांधी को) माफी मांगना चाहिए.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details