कटनी.जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कटनी मामले पर प्रतिक्रिया देने के साथ-साथ राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. जब पत्रकारों ने उनसे राहुल गांधी द्वारा अमेरिका में दिए गए बयानों पर सवाल किया तो मोहन यादव ने कहा, '' राहुल गांधी फुर्सत हैं, उनके पास कोई काम नहीं है. उनकी अपनी पार्टी में क्या चल रहा, उनकी अपनी सरकारों में क्या होता रहा है, कोलकाता में क्या हो रहा है ये उन्हें मालूम नहीं है. वे देश को लज्जित करने का काम अमेरिका में करते हैं.''
बहोरीबंद में 1161 करोड़ की परियोजना का उद्घाटन
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव यहां भाजपा सदस्यता कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. वहीं उन्होंने बहोरीबंद में 1161 करोड़ रु की लागत से निर्मित लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का उद्घाटन किया और किसानों को संबोधित किया. लंबे समय से बहोरीबंद क्षेत्र में किसानों को पानी के संकट से जूझना पड़ रहा था, पठार क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में किसानों को खेती करने में सिंचाई का साधन सहज उपलब्ध नहीं था और सूखे का भी सामना करना पड़ता था. वहीं अब इस परियोजना के शुरू होने से पठार क्षेत्र में किसानों को आसानी से पानी खेतो तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जाएगा.