कटनी।जिले के बड़वारा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम विलायतकलां शुक्रवार देर शाम गैस सिलेंडर फटने से हादसा हो गया. ये हादसा चाय की दुकान में हुआ. इसकी चपेट में आने से 3 लोग झुलस गए. घायलों को इलाज के लिए कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां से गंभीर घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है. ग्राम विलायतकलां में स्टेट हाईवे किनारे चाय-नाश्ते की दुकान में हादसा होने से हड़कंप मच गया.
भीषण आग लगी
देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. इस दौरान दुकान संचालक सहित अन्य लोग पानी की मदद से आग बुझाने में जुटे रहे, लेकिन दुकान में रखे समान के साथ गैस सिलेंडर आग के संपर्क में आ गया और विस्फोट हो गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह सिलेंडर फटने से बड़ा आग का गोला दुकान में कई फीट ऊपर तक उठा. जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए. हादसा इतना भयानक था कि 3 लोग आग से झुलस गए.