मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कटनी में इलेक्ट्रिक लोको शेड के भंगार में भीषण आग, कई घंटों के बाद भी नहीं बुझाई जा सकी आग - Fire electric shed in Katni - FIRE ELECTRIC SHED IN KATNI

Katni Fire News: कटनी में इलेक्ट्रिक लोको शेड के भंगार में आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पहुंची, लेकिन देर रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

Fire electric shed in Katni
कटनी में लगी आग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 7:21 AM IST

Updated : Mar 27, 2024, 7:42 AM IST

कटनी में इलेक्ट्रिक लोको शेड के भंगार में भीषण आग

कटनी।मध्यप्रदेश के कटनी जिले के एनकेजे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलेक्ट्रिक लोको शेड के भंगार में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई. जिससे अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. आग की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के द्वारा आग को बुझाने के प्रयास किए गए. हालांकि देर रात मिली जानकारी के मुताबिक भी आग पर काबू नही पाया जा सका था, आग पर काबू पाने के प्रयास जारी थे.

देर रात लगी भंगार में आग

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला कटनी जिले के पश्चिम मध्य रेल जॉन एनकेजे थाना क्षेत्र का है. जहां इलेक्ट्रिक लोको शेड के भंगार में मंगलवार देर रात अचानक भयंकर आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी की मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आग बुझाने के लिए कम पड़ने लगी. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने अन्य जगहों से भी फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए मौके पर बुलाया.

देर रात तक नहीं बुझाई जा सकी आग

बताया जा रहा है कि, मंगलवार की देर रात 11 बजे के लगभग शेड के कर्मचारियों ने स्क्रैप यार्ड की तरफ से धुआं उठता हुआ देखा, जिसकी सूचना उन्होंने अपने वरिष्ट अधिकारियों को दी. क्योंकि उस शेड में आग पर काबू पाने के लिए कोई इंतजाम नहीं था. तत्पश्चात नगर निगम के फायर ब्रिगेड से भी संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो सका. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने फायर ब्रिगेड के ऑफिस में अपने कर्मचारियों के माध्यम से घटना की जानकारी पहुंचाई तब कही जाकर एक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. लेकिन आग के भीषण होने के कारण एक वाहन काफी नहीं था. मौके पर ही और फायर वाहन बुलाकर आग बुझाने के प्रयास किए गए.

Also Read:

उज्जैन के महाकाल मंदिर में बड़ा हादसा, भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में लगी आग, 14 पुजारी घायल - Ujjain Mahakal Mandir Fire

आखिर कब बुझेगी यह ज्वाला! आग में धधक रहा पन्ना टाइगर रिजर्व का जंगल, वन्य प्राणियों पर संकट - Panna Tiger Reserve

इंदौर में हॉस्पिटल की पार्किंग में खड़ी एंबुलेंस में लगी आग, दमकल की टीम ने पाया काबू

गर्मी से लगी आग

एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे के अनुसार,''उन्हें लगभग 11 बजकर 15 मिनट पर एनकेजे स्थित इलेक्ट्रिक लोको शेड के भंगार में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके पश्चात वे मौके पर पहुंचे. जहां आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं.'' आग लगने का कारण उन्होंने वेस्ट मैटेरियल में बढ़ती हुई गर्मी को बताया और कहा कि दो फायर ब्रिगेड आग पर काबू पा रही हैं, दो और आ रही है आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है. खतरे जैसी कोई बात नहीं है, मौके पर सभी अधिकारी मौजूद हैं.

Last Updated : Mar 27, 2024, 7:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details