कटनी:माधवनगर थाना क्षेत्र में एक कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया. कुत्ते के हमले से बच्चे को गंभीर घाव हुए हैं. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. लोगों का आरोप है कि आवारा कुत्तों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं, इस मामले को लेकर कई बार शिकायत भी जा चुकी है.
कटनी में आवारा कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला, हाथ पर किए गंभीर घाव - KATNI DOG ATTACK
कटनी में 5 साल के बच्चे को आवारा कुत्ते ने काट लिया. शहर में रोजाना दर्जनों डॉग बाइट के मामले सामने आ रहे हैं.
![कटनी में आवारा कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला, हाथ पर किए गंभीर घाव KATNI DOG ATTACKS](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-12-2024/1200-675-23051480-thumbnail-16x9-ink.jpg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 5, 2024, 10:40 PM IST
माधव नगर इलाके में आवारा कुत्ते ने 5 साल के एकांश माधवानी को काट लिया. सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा कुत्ता से डरते हुए सड़क पार कर रहा था, लेकिन कुत्ते की नजर जैसी ही उस पर पड़ी, वह उसके पीछे दौड़ पड़ा और हाथ पर हमला कर दिया. बच्चे की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में मौजूद एकांश की मां ने उसे कुत्ते से बचाया. इस घटना में बच्चे के हाथ पर गंभीर घाव हुए हैं.
- बड़वानी में स्ट्रीट डॉग का कहर, कई लोगों को काटने के बाद ऐसे हुई कुत्ते की मौत
- डॉग बाइट से मौत, बढ़ रहा है रेबीज का खतरा, कुत्ते के काटने पर 24 घंटे के भीतर करें ये काम
रोजाना हो रहे हैं दर्जनों डॉग बाइट
इस मामले में बच्चे की मां सीमा माधवानी ने बताया कि "ट्यूशन से आने के बाद बच्चा घर के बाहर खड़ा था, तभी कुत्ते ने हमला कर दिया. 4-5 महीने पहले क्षेत्र में घूम रहे आवारा कुत्तों को लेकर शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. प्रशासन को इन आवारा कुत्तों को हटाना चाहिए." बता दें कि पिछले दिनों भी एक मासूम बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया था. वहीं, बताया गया कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन करीब 15-20 डॉग बाइट के मामले पहुंच रहे हैं.