कटिहार: कटिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के दो पिलर नदी में समा गए. जिले के बरारी प्रखंड के बकिया सुखाय पंचायत के वार्ड संख्या 12 / 13 / 14 के अंतर्गत मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत करोड़ों की लागत से पुल निर्माण कार्य चल रहा था. इसका दो पिलर अचानक नदी में समा गया. बताया जाता है कि गंगा में कटाव के कारण पुल का पिलर बह गया. यह पुल ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाया जा रहा है.
प्रखंड मुख्यालय से जुड़ जाता यह पंचायतः इस पुल के निर्माण होने से बकिया सुखाय इलाके के लोगों का सीधे प्रखंड मुख्यालय से सड़क मार्ग से सम्पर्क हो जाता. इस इलाके के लोगों की समस्या यह है कि आजादी के बाद से कटिहार जिलान्तर्गत आने वाले इस पंचायत के लोगों को आजतक सड़क मार्ग से सीधा प्रखंड मुख्यालय से संपर्क नहीं है. यदि इलाके के लोगों को सड़क मार्ग से बरारी या कटिहार जाना होता है तो इन लोगों को भागलपुर होकर जाना पड़ता है.