कासगंज: यूपी के कासगंज में 72 वर्षीय बुजुर्ग ने शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया है. कासगंज के एक गांव में बुजुर्ग 10 वर्षीय बच्ची को गेहूं चावल और रुपए देने का लालच देकर अपने घर ले गया. फिर वहां पर उसके साथ गंदी हरकत की. बच्ची ने घर जाकर अपने नाना को सबकुछ बताया.
इस पर नाना शिकायत करने पहुंचा तो आरोपी बुजुर्ग का बेटा गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी दी. मामले में बच्ची के नाना ने मंगलवार को थाने में आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए देर रात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला कासगंज जिले की पटियाली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. जहां पर बुजुर्ग ने बालिका को उस समय अपने पास बुलाया जब बच्ची गांव में बने मंदिर के पास खेल रही थी. इसके बाद बुजुर्ग बच्ची को बहला फुसला कर गेहूं चावल और पैसे देने का लालच देकर अपने घर के अंदर ले गया. जहां पर ले जाकर उसने उसके साथ गंदी हरकत की.
बच्ची के नाना ने बताया कि नातिन मेरे घर पर ही रह रही है. 4 अगस्त की दोपहर लगभग 1:00 बजे घर के पास ही बने मंदिर के निकट खेल रही थी. तभी गांव का ही रहने वाला राम सिंह डीलर नातिन को यह कहकर अपने घर ले गया कि गेहूं, चावल और रुपए दूंगा. इसके बाद उसने घर में ले जाकर उसके साथ गंदी हरकत की. जब नातिन चिल्लाई तो वह उसे रोता छोड़कर चला गया.
इसके बाद नातिन ने घर आकर सारी बात अपनी नानी को बताई. इसके बाद इसकी शिकायत लेकर हम राम सिंह डीलर के घर पहुंचे तो राम सिंह के लड़के धर्मेंद्र ने मुझे गंदी-गंदी गालियां दीं और कहा कि अगर किसी से शिकायत की तो जान से मार देंगे. इसके बाद मंगलवार की दोपहर पुलिस में शिकायत की है.
पटियाली कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि मंगलवार को बच्ची के नाना की तरफ से राम सिंह के खिलाफ अश्लील हरकत करने और राम सिंह के लड़के धर्मेंद्र के खिलाफ गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने की लिखित तहरीर दी गई थी. जिसके बाद आरोपी राम सिंह के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं अन्य सुसंगत धाराओं में उसके बेटे धर्मेंद्र के खिलाफ भी मुकदमा कायम किया गया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंःअयोध्या गैंग रेप पीड़िता का कराया गया एबॉर्शन; हालत स्थिर, डॉक्टर बोले- बच्ची के भविष्य के लिए था जरूरी