उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस अभिरक्षा में आत्महत्या के प्रयास का मामला ; कासगंज SHO और IO सस्पेंड, अज्ञात पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज - पुलिस अभिरक्षा में आत्महत्या

कासगंज में पुलिस अभिरक्षा में युवक द्वारा आत्महत्या करने के प्रयास में DIG ने SHO और IO (आईओ) को (Kasganj SHO and IO suspended) सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही दो नामजद और अज्ञात पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 9:09 PM IST

एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने दी जानकारी

कासगंज: जिले की कोतवाली अमापुर में कोतवाली परिसर के शौचालय में युवक द्वारा आत्महत्या प्रयास करने के मामले में डीआईजी शलभ माथुर ने SHO और IO को निलंबित किया है. साथ ही युवक के पिता की तहरीर पर गांव के दो नामजद व्यक्ति और अज्ञात पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज की गई है. FIR में पुलिसकर्मियों के नाम और संख्या न खोलना भी पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है.

बता दें कि शुक्रवार सुबह कासगंज की अमांपुर कोतवाली में कोतवाली क्षेत्र के गांव रसलुआ सुलेहपुर के रहने वाले गौरव जाटव ने शौचालय में खुदकुशी करने का प्रयास किया था. इसके बाद उसे तत्काल इलाज के लिए अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर किया गया था. जहां उसका इलाज जारी है. गौरव के पिता रघुराज पुत्र पातीराम ने बताया कि गांव की एक 15 वर्षीय किशोरी कहीं चली गई थी, लेकिन, लड़की के परिजनों का गौरव पर शक था. हालांकि उन्होंने गुमशुदगी में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस गौरव को विगत 3 फरवरी को दोपहर 3 बजे पकड़कर अमापुर कोतवाली ले आई. जहां उसे 7 दिनों तक मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया. इसके बाद उसके बेटे ने आज शुक्रवार सुबह यह कदम उठाया.

इसे भी पढ़े-पुलिस अभिरक्षा में युवक ने आत्महत्या का किया प्रयास, परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

गौरव का अलीगढ़ में इलाज चल रहा है और वह ICU में भर्ती है. युवक गौरव के जीजा बीके सिंह का कहना है कि गौरव के बारे में कोई सूचना नहीं मिल पा रही है.हमें उससे मिलने भी नहीं दिया जा रहा है. एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया, कि DIG अलीगढ़ रेंज शलभ माथुर ने मामले में कड़ी कार्यवाई करते हुए अमापुर कोतवाली के SHO यतींद्र कुमार और IO गया प्रसाद को निलंबित कर दिया है. साथ ही इस मामले की जांच कासगंज के ASP जितेंद्र दुबे को सौंपी गई है.

यह भी पढ़े-वाराणसी में युवक ने अपने जन्मदिन के दिन मौत को लगाया गले, पुलिस तलाश रही खुदकुशी की वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details