उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में मकान के अंदर मिला हथियारों का जखीरा, गैंगस्टर कर रहा था हथियारों की तस्करी - KASGANJ NEWS

कासगंज पुलिस ने मकान पर छापामारी करते हुए हथियारों की तस्करी करने वाले गैंगस्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ETV Bharat
कासगंज पुलिस ने शातिर अपराधी को घर से किया गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 5:46 PM IST

कासगंज:जिले में पुलिस ने एक मकान पर छापामारी करते हुए गैंगस्टर, अपहरण, हत्या एवं लूट एवं भारी मात्रा में हथियारों की तस्करी करने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधी के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं.

दरअसल, अवैध शस्त्रों की तस्करी किए जाने की सूचना पुलिस को काफी समय से मिल रही थी. इसके बाद कासगंज एसपी अंकित शर्मा ने सहावर की क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना सहावर और एसओजी की टीम को सक्रिय किया. इसके बाद पुलिस टीम ने सहावर गंजडुंडवारा मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त मेहराज को गिरफ्तार कर लिया.

मौके से पकड़े गए बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए. इसके बाद पकड़े गए अपराधी से पूछताछ की गई तो पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल, पकड़ा गया अपराधी मेहराज वही अपराधी था, जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी. बड़े स्तर पर पुलिस को हथियारों की सप्लाई की सूचना मिल रही थी.

इसे भी पढ़ें -झांसी में एक करोड़ का गांजा बरामद, अदरक में छिपाकर उड़ीसा से आगरा ले जा रहे थे - JHANSI NEWS


मेहराज से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो, उसकी निशानदेही पर उसके घर से भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा पुलिस ने बरामद किया. कासगंज एसपी अंकित शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी मेहराज शातिर गैंगस्टर है. वह पहले से ही हथियारों की तस्करी में लिप्त है. उस पर कासगंज के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं. यह दिल्ली और हरियाणा में भी कई मामलों में जेल जा चुका है. थाना सहावर में ही इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है. इसकी पूरी सप्लाई चैन हमारी पुलिस टीम काम कर रही है. हथियारों की खेप बरामद करने पर पुलिस टीम को 25 हजार के इनाम की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ें -फर्जी नोटों के साथ चार बदमाश गिरफ्तार, 15 लाख के बदले 50 लाख रुपये के नकली नोट देते थे - ALIGARAH NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details