नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के करोलबाग इलाके में बुधवार सुबह दो मंजिला मकान गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 18 लोग मलबे में दब गए थे. सभी लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, 12 लोगों की हालत स्थिर है, जबकि दो की हालत गंभीर है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वो यहां करीब 80 वर्षों से रह रहे हैं, जिसमें दलित समुदाय के लोग ज्यादा हैं. जिस जगह घटना हुई वहां बनी गलियां काफी संकरी हैं.
घटना स्थल के नजदीक रहने वाली पूनम ने बताया कि उनकी उम्र 22 वर्ष है. पिता और चाचा का भी बचपन यहीं बीता है. इस जगह पर बने मकान काफी पुराने और जर्जर स्थिति में हैं. जो मकान गिरा है वह भी काफी पुराना था. इस इलाके में काफी सकरी गलियां है. यहां आग लगने पर दमकल की गाड़ियां भी नहीं आ पाती है. आपात स्थिति में यहां कोई भी सुरक्षा आसानी से नहीं मिल सकती. वहीं, आज जो मकान गिरा, उसमें करीब 30 लोग जूते बनाने का काम करते थे. इस घटना में 18 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया, जिसमें से 4 की मौत हो गई है.
बापा नगर के रहने वाले राजेश कुमार ने बताया कि घटना करीब सुबह 8:30 बजे हुई थी. वह किचन में थे, जब मकान गिरा तो उनको लगा की भूकंप आया है. जैसे ही वह घर से बाहर आए तब मालूम हुआ की चार घर छोड़ कर मकान गिरा है. इसके बाद राहत बचाव कार्य टीम को फोन किया गया. करीब 20 मिनट के बाद एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई.