राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत बोलीं- सरकार नहीं दिला पाई तो अपने हिसाब से लेंगे न्याय - सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला बाड़मेर पहुंची. उन्होंने कहा कि न्याय नहीं मिला तो छोड़ेंगे नहीं.

बाड़मेर पहुंची सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी
बाड़मेर पहुंची सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2024, 12:48 PM IST

Updated : Nov 11, 2024, 1:55 PM IST

बाड़मेर : करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की प्रथम पुण्यतिथि पर 5 दिसंबर को उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर सोमवार को गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत बाड़मेर प्रवास पर पहुंची. यहां उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही चेतावनी दी कि यदि सरकार न्याय नहीं दिला पाई तो अपने हिसाब से न्याय लेंगे.

गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा का नाम : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने बताया कि हमारे केस में अभी तक लॉरेंस बिश्नोई का नाम नहीं आया. अगर लॉरेंस बिश्नोई का नाम हमारे केस में आता है तो करणी सेना उसके पीछे भी पड़ेगी. करीब 2 महीने पहले एनआईए की चार्ट शीट सब्मिट हुई है. इसमें गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा गैंगेस्टर का नाम आया है.

न्याय नहीं मिला तो हम छोड़ेंगे नहीं (वीडियो ईटीवी भारत बाड़मेर)

पढ़ें.जानिए क्यों गोगामेड़ी के हत्यारे ने जेल में की भूख हड़ताल, इलाज के लिए भी कर दिया इंकार - Hunger strike in Jail

अपने हिसाब से न्याय लेंगे :सरकार और एनआईए ने वादा किया है कि उन्हें कनाडा से लाया जाएगा. यहां लाने के बाद उनपर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इस आश्वासन पर हमने एक साल गुजार दिया है, लेकिन इस न्याय प्रकिया में गड़बड़ होती है तो करणी सेना अपने हिसाब से न्याय लेगी. न्याय नहीं मिला तो हम छोड़ेंगे नहीं. रास्ते जाम करेंगे या भूख हड़ताल करेंगे, वह तो आने वाला समय बताएगा.

उन्होंने बताया कि सुखदेव सिंह की पहली पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव में प्रतिमा अनावरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 8 फीट लंबी और अष्टधातु से अकादमिक प्रतिमा बनाई गई है. 5 दिसंबर को गोगामेड़ी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सर्व समाज के लोगों को आमंत्रण करने के लिए बाड़मेर आई हूं. जिस व्यक्ति ने सर्व समाज को एक करने के लिए जान दी, उसके लिए हम सब लोगों से दो से तीन घंटे का समय मांग रहे हैं. सभी से यह अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में 5 दिसंबर को गोगामेड़ी पहुंचें.

Last Updated : Nov 11, 2024, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details