करनाल:विदेश में रहने वाले हरियाणा के युवाओं के मौत के आंकड़े में लगातार इजाफा हो रहा है. चाहे अमेरिका हो ऑस्ट्रेलिया हो या कनाडा हो, विदेश में रह रहे हरियाणा के युवाओं के मौत के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, तो वहीं अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी से करनाल के एक युवक की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई. अमेरिका से करनाल के लिए एक ही दिन में दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. हार्ट अटैक से युवक की मौत के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, मां मुख्यमंत्री और सरकार से अपने बेटे के शव को भारत लाने के लिए गुहार लगाती हुई दिखाई दे रही है.
हार्ट अटैक से हुई युवक की मौत: मिली जानकारी के अनुसार करनाल के कुंजपुरा का रहने वाला 27 वर्षीय मनीष 15 महीने पहले अमेरिका में गया था. जहां पर उसके परिवार के लोगों द्वारा 38 लाख रुपये कर्ज लेकर उसको विदेश में भेजा गया था. सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन अचानक कल रात खाना खाने के बाद उसके सीने में दर्द हुआ. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
विदेश में स्टोर पर काम करता था युवक: मृतक युवक के भाई कर्ण ने बताया वहां पर उसके भाई के साथ उनके चचेरे भाई भी रहते हैं. उनसे मिली जानकारी के अनुसार, जब उसने खाना-खाने के बाद सीने में दर्द होने की बात कही, तब उसको हॉस्पिटल में ले जाया गया. लेकिन वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक एक स्टोर पर काम करता था और हाल ही में टैक्सी चलाने का भी लाइसेंस उसको मिला था. परिवार को मुनीश से काफी उम्मीदें थी. लेकिन उनको नहीं पता था कि उनका बेटा इतनी जल्दी भगवान को प्यारा हो जाएगा.