करनाल: सीएम सिटी करनाल में हुई बैंककर्मी हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक का शव जलमाना गांव के खेत से बरामद हुआ था. आरोपी की पहचान बलराज के रूप में हुई है और वो जींद जिले के पांडू पिंडारा का रहने वाला है. हत्या के बाद परिजनों ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था.
असंध थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी बलराज ने हत्या का कारण मृतक अशोक बिंदल का उसकी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग बताया है. इस हत्याकांड में पांडु पिंडारा जींद के रहने वाले बिट्टू पुत्र कृष्ण और पानीपत बरवाला के निवासी विनोद उर्फ मनोज पुत्र सूबे सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. बताया जा रहा है कि आरोपी बलराज ने बिट्टू और विनोद के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
इस संबंध में 22 दिसंबर को असंध निवासी महावीर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका भाई अशोक बिंदल पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी था. उसकी लाश जलमाना के खेत में पाई गई थी. अशोक 21 दिसंबर को घर वापस नहीं लौटा था. उसकी पत्नी ने उसे बताया था कि अशोक अभी तक घर नहीं आया है. सारी रात ढूंढ़ने के बाद अगले दिन सुबह पता चला कि जलमाना के खेत में तेजधार हथियार से एक युवक की हत्या की गई है.