हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल पुलिस ने बैंक कर्मी की हत्या के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार - करनाल में बैंक कर्मी की हत्या

Bank Employee Murdered in Karnal: करनाल में पिछले साल दिसंबर में हुई बैंक कर्मचारी की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के परिजनों ने उसके खिलाफ नामजत मामला दर्ज कराया था.

Bank Employee Murdered in Karnal
Bank Employee Murdered in Karnal

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 29, 2024, 6:47 PM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल में हुई बैंककर्मी हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक का शव जलमाना गांव के खेत से बरामद हुआ था. आरोपी की पहचान बलराज के रूप में हुई है और वो जींद जिले के पांडू पिंडारा का रहने वाला है. हत्या के बाद परिजनों ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया था.

असंध थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी बलराज ने हत्या का कारण मृतक अशोक बिंदल का उसकी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग बताया है. इस हत्याकांड में पांडु पिंडारा जींद के रहने वाले बिट्टू पुत्र कृष्ण और पानीपत बरवाला के निवासी विनोद उर्फ मनोज पुत्र सूबे सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. बताया जा रहा है कि आरोपी बलराज ने बिट्टू और विनोद के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.

इस संबंध में 22 दिसंबर को असंध निवासी महावीर ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका भाई अशोक बिंदल पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी था. उसकी लाश जलमाना के खेत में पाई गई थी. अशोक 21 दिसंबर को घर वापस नहीं लौटा था. उसकी पत्नी ने उसे बताया था कि अशोक अभी तक घर नहीं आया है. सारी रात ढूंढ़ने के बाद अगले दिन सुबह पता चला कि जलमाना के खेत में तेजधार हथियार से एक युवक की हत्या की गई है.

शव के पास ही उसकी बाइक HR40G 7926 मिली. परिजनों ने शव की शिनाख्त अशोक बिंदल के रूप में की. शिकायतकर्ता ने अशोक की हत्या के पीछे पांडू पिंडारा के रहने वाले बलराज का हाथ बताया था. महावीर की शिकायत पर नामजद आरोपी बलराज के खिलाफ अशोक की हत्या करने के जुर्म में थाना असंध में आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत मुकदमा नंबर 1032 दर्ज किया गया था. आरोपी को पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढे़ं-करनाल: हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश के चलते की थी हत्या

ये भी पढे़ं-शादी में हुई कहासुनी को लेकर की थी युवक की हत्या, आया पुलिस की गिरफ्त में

ये भी पढे़ं-करनाल में बैंककर्मी की हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार, 4 दिन की पुलिस रिमांड पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details