करनाल: कहते हैं कई बार सूझबूझ के चलते कई जिंदगियां बच जाती हैं. ऐसा ही एक मामला हरियाणा रोडवेज का करनाल में देखने को मिला. चंडीगढ़ से पलवल की ओर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस के ड्राइवर को करनाल के पास चलती बस में अटैक आने से अफरा तफरी मच गई. इसके बाद बिना देरी किए समझदारी दिखाते हुए बस परिचालक ने फौरन चलती बस को संभाला और बस को साइड में लगा दिया. बस कंडक्टर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने में टल गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ड्राइवर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवर बेहोश: बस परिचालक नरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार, 23 जनवरी की रात करीब 11:30 बजे हरियाणा रोडवेज पलवल डिपो की बस सवारियों को लेकर फरीदाबाद के लिए रवाना हुई थी. बस जैसे ही अल सुबह करीब 2:00 बजे घरौंडा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने ओवर ब्रिज पर पहुंची तो अचानक ही बस ड्राइवर प्रताप की तबियत बिगड़ गई. देखते ही देखते हैं प्रताप चलती बस में ड्राइवर सीट पर ही बेहोश हो गया.
कंडक्टर की सूझबूझ से बची बस में यात्रियों की जान:परिचालक नरेंद्र ने बताया कि वह ड्राइवर के नजदीक ही परिचालक की सीट पर बैठा था. जैसे ही बस का संतुलन बिगड़ा और बस डिवाइडर पर चढ़ी तो बस में बैठी सवारियों में अफरा तफरी मच गई. हादसे के समय करीब 20 सवारियां बस में मौजूद थीं. ऐसे में सही समय पर सूझबूझ का परिचय देते हुए बस परिचालक ने स्थिति को संभाला और प्रताप का हाल-चाल जानते हुए खुद बस का स्टियरिंग थाम लिया.