हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा निकाय चुनाव: करनाल में 7 वार्ड महिलाओं के रिजर्व, एससी के लिए 3 वार्ड आरक्षित - KARNAL NIGAM ELECTION ROSTER

करनाल नगर निगम चुनाव के लिए ड्रॉ निकालकर वार्डों के आरक्षण रोस्टर फाइनल किया गया. इसी के आधार पर आगामी चुनाव में सीटें आरक्षित होंगी.

KARNAL NIGAM ELECTION ROSTER
करनाल नगर निगम चुनाव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 4, 2025, 2:23 PM IST

करनालःहरियाणा में नगर निकाय चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जारी है. इसके तहत वार्डों का परिसीमन, मतदाताओं की आबादी के आधार पर आरक्षण रोस्टर तैयार करना सहित अन्य निर्वाचन संबंधी कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में करनाल नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड आरक्षित करने को लेकर एडहॉक कमेटी की बैठक शनिवार को करनाल के लघु सचिवालय सभागार में आयोजित की गई.

करलान डीसी ने की बैठक की अध्यक्षताःबैठक की अध्यक्षता डीसी उत्तम सिंह ने की. एडहॉक कमेटी और मीडिया की मौजूदगी में नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड आरक्षित किए जाने के लिए ड्रॉ निकाला गया. ड्रा के अनुसार नगर निगम करनाल चुनाव में एससी वर्ग के लिए वार्ड 6, 14 आरक्षित, एससी महिला वर्ग के लिए वार्ड-1 आरक्षित, सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवार के लिए वार्ड 9, 10, 15 और 16 आरक्षित किया गया.

करनलान नगर निगम चुनाव के लिए आरक्षित वार्ड

  1. एससी वर्ग उम्मीदवार के लिएः वार्ड- 6 और वार्ड- 14 आरक्षित.
  2. एससी वर्ग महिला उम्मीदवार के लिएः वार्ड-1 आरक्षित.
  3. बीसी-ए वर्ग उम्मीदवार के लिएः वार्ड- 7 आरक्षित.
  4. बीसी-ए वर्ग महिला उम्मीदवार के लिएः वार्ड- 2 आरक्षित.
  5. बीसी-बी वर्ग महिला उम्मीदवार के लिएः वार्ड- 17 आरक्षित.
  6. महिला सामान्य वर्ग उम्मीदवार के लिएः वार्ड- 9, वार्ड-10, वार्ड- 15 और वार्ड- 16 आरक्षित.

पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई वार्ड आरक्षण प्रक्रियाः डीसी

करनाल के डीसी उत्तम सिंह ने कहा कि नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड आरक्षित करने को लेकर एडहॉक कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी. जिला प्रशासन का उद्देश्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ नगर निगम चुनाव से संबंधित गतिविधियों को संपन्न करवाना है. बैठक में मौजूद एडहॉक कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में ड्रॉ निकलवाया गया. इस दौरान इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई. इसके साथ-साथ मीडियाकर्मियों ने भी पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की. पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई.

बैठक में ये लोग थे मौजूदः बैठक के दौरान निगम कमिश्नर डॉ. वैशाली शर्मा, एडीसी यश जालुका, सीटीएम मोनिका, पूर्व मेयर रेनु बाला गुप्ता, पूर्व डिप्टी मेयर नवीन, पूर्व पार्षद वीर विक्रम, पूर्व पार्षद रजनी परोचा, पूर्व पार्षद युद्धवीर, विनय पोसवाल और एडहॉक कमेटी के कई सदस्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें

हर महीने ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे हरियाणा के SP और डीसी, मुख्य सचिव को भेजेंगे रिपोर्ट - CM NAIB SINGH SAINI IG SP MEETING

ABOUT THE AUTHOR

...view details