करनाल: गेहूं कटाई के बाद धान का सीजन शुरू हो जाता है, लेकिन धान लगाने के लिए हरियाणा सरकार और कृषि विभाग के द्वारा समय निर्धारित किया गया है. अगर कोई समय से पहले धान लगता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. अक्सर देखने को मिलता है कि धान की रोपाई जून के महीने में होती है. लेकिन करनाल में किसान ने धान की सीधी बिजाई कर डाली, जिसके ऊपर जिला कृषि विभाग ने कार्रवाई की.
समय से पहले धान बुवाई पर एक्शन: उप कृषि निदेशक करनाल डॉक्टर वजीर सिंह के निर्देशानुसार खंड करनाल के गांव बड़ागांव व कलवेहड़ी में अगेती धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों के खिलाफ "The Haryana Preservation of subSoil water act no. 6 of 2009" के तहत कार्रवाई की गई है. विभाग को सूचना मिली थी कि गांव बड़ागांव व कलवेहडी में कुछ किसानों ने समय से पहले मशीन द्वारा धान की सीधी बुआई की है.
ट्रैक्टर चलाकर बवाई को नष्ट किया: सीधी बुवाई पर संज्ञान लेते हुए विभाग ने तुरंत विभागीय टीम का गठन किया गया. इसके बाद उपमंडल कृषि अधिकारी डॉक्टर दिनेश शर्मा के नेतृत्व में नियम की उल्लंघना करने वाले किसानों पर कार्रवाई की. विभाग की तरफ से ट्रैक्टर चलाकर अगेती धान की बुआई को नष्ट करवाया गया. इसके अलावा मौके पर मौजूद अन्य किसानों को भी इस नियम का पालन करने बारे हिदायत दी.