छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रोफेसर विनोद शर्मा से मारपीट केस में कपिल सिब्बल ने रखा HC में चैतन्य बघेल का पक्ष - PROFESSOR VINOD SHARMA ASSAULT CASE

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए HC में चैतन्य बघेल के लिए पैरवी की.

PROFESSOR VINOD SHARMA ASSAULT CASE
कपिल सिब्बल ने रखा HC में चैतन्य बघेल का पक्ष (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 12, 2024, 9:33 PM IST

बिलासपुर: भिलाई के प्रोफेसर विनोद शर्मा पर कुछ लोगों ने हमला किया था. थाने में दर्ज हुई शिकायत के बाद 26 सितंबर को दुर्ग पुलिस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे को थाने बुलाया. भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से करीब चार घंटों तक पुलिस ने पूछताछ की. इसके साथ ही पुलिस ने भूपेश बघेल की बेटी से उनके घर पर करीब ढाई घंटों तक पूछताछ की. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया. बिलासपुर हाई कोर्ट में घटना की सुनवाई चल रही है. सुनवाई के दौरान चैतन्य बघेल का पक्ष रखने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल आज सुनवाई में शामिल हुए.

कपिल सिब्बल ने हाई कोर्ट में रखा चैतन्य बघेल का पक्ष:कपिल सिब्बल ने ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चैतन्य बघेल का पक्ष छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में रखा. कपिल सिब्बल ने चैतन्य के गूगल आईडी और पासवर्ड को तलब किए जाने के औचित्य पर सवाल खड़ा किया. वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि ये निजता के अधिकार का हनन है. संविधान के दिए गए अधिकारों पर हमला है. दुर्ग पुलिस ने प्रोफेसर विनोद शर्मा से मारपीट केस में अबतक 9 लोगों को आरोपी बनाया है. इस केस की अब अगली सुनवाई दो हफ्ते के बाद तय की गई है.

प्रोफेसर विनोद शर्मा से हुई थी मारपीट:पीड़ित विनोद शर्मा भिलाई के खूबचंद बघेल कॉलेज में हिंदी के प्रोफेसर हैं. आरोप है कि 19 जुलाई को कुछ लोगों ने प्रोफसर पर हमला कर उनको जख्मी कर दिया. घटना के बाद जख्मी प्रोफेसर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गुड़गांव के मेदंता अस्पताल एयर एंबुलेंस से भेजा गया. घटना में पुलिस ने मध्य प्रदेश के रीवा जिले से तीन लोगों को पकड़ा. घटना में शामिल होने के आरोपों में घिरे तीन लोग अभी भी फरार चल रहे हैं. तीनों पर दस दस हजार का इनाम पुलिस ने रखा है. लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया है.

भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य से पुलिस ने की पूछताछ, प्रोफेसर से हुई थी मारपीट - Former CM Baghel son questioned
भिलाई में प्रोफेसर से मारपीट करने वाले फरार आरोपियों पर इनाम, संपत्ति की जा सकती है कुर्क - Attack on Bhilai Professor
बच्चों से पुलिसिया पूछताछ पर पूर्व सीएम का बीजेपी सरकार पर अटैक, पांच 6 साल से मेरा परिवार निशाने पर - Police questioned Baghel children

ABOUT THE AUTHOR

...view details