हरियाणा

haryana

जींद में इंतकाल करने के बदले रिश्वत लेते कानूनगो गिरफ्तार, 8 हजार रुपये रिश्वत के साथ हुआ काबू - kanoongo arrested in jind

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 28, 2024, 10:26 PM IST

KANOONGO ARRESTED IN JIND: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने जमीन का इंतकाल करने के बदले में रिश्वत लेते हुए कानूनगो को गिरफ्तार किया है. आरोपी कानूनगो के पास से रिश्वत का पैसा भी बरामद हुआ है.

KANOONGO ARRESTED IN JIND
जींद में कानून गो गिरफ्तार (Photo- ETV Bharat)

जींद: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई अधिकारियों के खिलाफ जारी है. इसी के तहत बुधवार को एसीबी सोनीपत की टीम ने बुधवार को कस्टोडियन सेल कानूनगो को जमीन का इंतकाल करने की एवज में आठ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी ने कानूनगो के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है. कानूनगो से पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक गांव ऐंचरा कलां के एक व्यक्ति ने एसीबी को दी शिकायत में बताया था कि वो अपनी जमीन का इंतकाल करवाना चाहता है. कस्टोडियन कानूनगो जमीन का इंतकाल करने की एवज में एक लाख रुपये रिश्वत पहले ले चुका है और आठ हजार रुपये की और डिमांड कर रहा है. रिश्वत ना देने पर इंतकाल को लटकाए हुए है. शिकायत के आधार सोनीपत के एसीबी निरीक्षक फतेह सिंह के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया.

जबकि राजपत्रित अधिकारी के तौर पर इरीगेशन विभाग के कार्यकारी अभियंता गुलशन को नियुक्त किया गया. जिस पर छापामार टीम ने शिकायतकर्ता को राजपत्रित अधिकारी से हस्ताक्षर करवाकर तथा पाउडर लगा कर 500 के 16 नोट थमा दिए. संर्पक साधने पर कानूनगो ने शिकायतकर्ता को पीएनबी बैंक के निकट बुला लिया.

रिश्वत राशि लेने का इशारा मिलते ही टीम ने कानूनगो को काबू कर लिया. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से रिश्वत राशि बरामद हो गई. हाथों को धुलवाए जाने पर उनका रंग लाल हो गया. एसीबी ने कानूनगो के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पटवारी-कानूनगो एसोसिएशन की हड़ताल खत्म, सरकार ने मांगें मानी, सोमवार से काम पर लौटेंगे

ये भी पढ़ें- पटवारी और कानूनगो एसोसिएशन ने डिप्टी सीएम आवास के घेराव का कार्यक्रम किया रद्द, सकारात्मक रही सरकार के साथ बैठक

ये भी पढ़ें :पटवारियों की हड़ताल से करीब 400 करोड़ का घाटा, रेवेन्यू विभाग में कामकाज ठप

ABOUT THE AUTHOR

...view details