झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक अक्टूबर से कांटाटोली फ्लाइओवर पर दौड़ेंगी गाड़ियां! सचिव का निर्देश, हर हाल में 30 सितंबर तक पूरा करें काम - Kantatoli flyover - KANTATOLI FLYOVER

KANTATOLI FLYOVER IN RANCHI. रांची में एक अक्टूबर से कांटाटोली फ्लाईओवर पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी. इसके लिए नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ने निर्देश दिए हैं.

KANTATOLI FLYOVER IN RANCHI
निरीक्षण करते अधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 24, 2024, 8:21 AM IST

रांची:विधानसभा चुनाव की दस्तक और मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू होने की संभावना के बीच योजनाओं को फाइनल करने के लिए विभागों के सचिव भी रेस हो गए हैं. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने कांटाटोली फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने हर हाल में 30 सितंबर तक फ्लाईओवर को चलायमान बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कार्यरत एजेंसी डीआरए के प्रतिनिधि को स्पष्ट रूप से कहा कि योगदा मठ बहुबाजार से शांतिनगर कोकर तक फ्लाईओवर पर यातायात शुरू करने के लिए सभी जरूरी प्रक्रियाए पूरी कर ली जाए.

अधिकारियों ने प्रधान सचिव सुनील कुमार को बताया कि फ्लाईओवर के सभी 486 प्रीकास्ट सेगमेंटल बॉक्स चढ़ चुके हैं. सभी बॉक्स केबल से बांधते हुए विशेष ग्लू (गोंद) से जोड़ा जा चुका है. सेगमेंटल बॉक्स को सड़क का रूप देने के लिए 50 एमएम का बिटुमिन लेयर चढ़ाया जा चुका है. बिटुमिन के उपर 25 एमएम मास्टिक अस्फाल्ट का लेयर चढ़ाने का काम अंतिम चरण में है.

फ्लाईओवर पर प्रकाश व्यवस्था के लिए लगभग 125 बिजली के खंभे लगाने का काम भी चल रहा है. शांतिनगर कोकर के पास माइनर ब्रिज को चौड़ा करने का काम तेजी से चल रहा है. विभागीय प्रधान सचिव को जुडको की ओर से आश्वस्त किया गया है कि 30 सितंबर तक माइनर ब्रिज का भी काम पूरा हो जाएगा. फ्लाईओवर के नीचे भी एलइडी बल्ब लगाए जा रहे हैं.

मुख्य फ्लाईओवर पर यातायात शुरू कराने के बाद खादगढ़ा बस स्टैड के प्रवेशद्वार के पास नामकुम और बस स्टैंड की ओर जाने के लिए रैंप बनेगा. इसी तरह लालपुर की ओर जाने के लिए पेट्रोल पंप के पास एक रैंप बनेगा. प्रधान सचिव सुनील कुमार के निरीक्षण के दौरान जुडको के पीडीटी गोपालजी, महाप्रबंधक विनय कुमार, उप परियोजना प्रबंधक प्रत्युष आनंद और सहायक परियोजना प्रबंधक विनय कुमार शील मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details