उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर जू में बना सेल्फी पॉइंट, विशेष गेट और डायरेक्शन बोर्ड भी लगे - Kanpur Zoological Park

कानपुर जू (Kanpur Zoological Park) में मगरमच्छ के बाड़े पास सेल्फी प्वाॅइंट बनाया गया है. अब यहां आने दर्शक और बच्चे सेल्फी लेने का लुत्फ ले सकेंगे. इसके अलावा खास जानवरों के लिए विशेष गेट के अलाया डायरेक्शन पर बोर्ड लगाए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 12:50 PM IST

कानपुर जू में बना सेल्फी पॉइंट.

कानपुर : कानपुर प्राणी उद्यान में आने वाले दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. यहां पहली बार एक विशेष प्रकार का सेल्फी प्वाॅइंट बनाया गया है. इसके अलावा विशेष गेट और डायरेक्शन पर बोर्ड भी लगाए गए हैं. सेल्फी प्वाइंट मगर बाड़े के पास बनाया गया है. जहां पर लोग सेल्फी लेने के साथ-साथ ही मगरमच्छ समेत तमाम वन्यजीवों के दीदार का लुत्फ उठा सकते हैं.

कानपुर प्राणी उद्यान.


आकर्षण का केंद्र बना सेल्फी पॉइंट :कानपुर प्राणी उद्यान में आने वाले पर्यटकों के लिए अभी तक जू में कोई भी ऐसा सेल्फी पॉइंट नहीं था. जहां पर लोग फोटो क्लिक कर सके. यहां पर आने वाले लोग इससे पहले या तो जू की हरियाली और वन्यजीवों के साथ फोटो क्लिक करते थे या फिर जू में इंटर करते ही कानपुर प्राणी उद्यान के बोर्ड के पास फोटो क्लिक कर उसे मेमोरी के रूप में अपने पास रखते थे. ऐसे में अब कानपुर जू में आने वाले पर्यटकों के लिए यह सेल्फी पॉइंट एक आकर्षण के केंद्र के रूप में बनाया गया है. जहां पर एक साथ कई लोग खड़े होकर सेल्फी ले सकते हैं. इस सेल्फी प्वाइंट की सबसे खास बात यह है कि इसमें वी लव कानपुर जूलॉजिकल पार्क लिखा गया है. साथ ही इस सेल्फी पॉइंट में एक कट आउट भी लगाया गया है. जिसमें कानपुर जू में मौजूद वन्यजीवों की तस्वीर भी बनी हुई है. जिनके पास भी लोग खड़े होकर सेल्फी ले सकते हैं. सेल्फी प्वाइंट मगरमच्छ के बाड़े के पास बनाया गया है.

कानपुर प्राणी उद्यान.



दर्शकों के लिए बनाया गया स्पेशल गेट :क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद इकराम ने बताया कि वैसे तो कानपुर प्राणी उद्यान में जानवरों को देखने जाने के लिए अलग-अलग डायरेक्शन पर बोर्ड लगाए गए हैं. जिनमें वन्यजीवों की लोकेशन व बारे में लिखा गया है. कानपुर जू में कुछ ऐसे भी वन्य जीव रहे हैं जो लोगों और कानपुर के प्रशासनिक अफसरों के लिए बेहद खास हैं, इनमें एक बाघिन तृषा भी शामिल है. कानपुर जू में अब इनके लिए विशेष गेट बनाया गया है. इससे कानपुर जू में आने वाले लोग तृषा समेत तमाम खास वन्यजीवों के बारे में जान सकेंगे. बाघिन तृषा अब तक 17 बच्चों को जन्म दे चुकी है. जिन्हें देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक भेजा गया है.


कानपुर जू के क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद इकराम के मुताबिक कानपुर जू में पहली बार सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. जो देखने में भी काफी ज्यादा आकर्षक है. इस सेल्फी पॉइंट में हमने आई लव की जगह वी लव कानपुर जूलॉजिकल पार्क लिखा हुआ है. सेल्फी पॉइंट में आप अपनी फैमिली और अपने दोस्तों के साथ काफी अच्छी-अच्छी फोटोज क्लिक कर सकते हैं. अभी तक कानपुर जू में कोई भी सेल्फी प्वाइंट नहीं था. पहली बार इसे मगर बाड़े के पास बनाया गया है. इस सेल्फी पॉइंट से आप सेल्फी तो ले ही सकते है. इसके साथ ही आप मगरमच्छ का भी दीदार कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : अब कानपुर जू में कीजिए हरी इगुआना छिपकली, चूहे के मुंह वाले हिरन और रेटिकुलेटेड पायथन का दीदार

यह भी पढ़ें : कानपुर चिड़ियाघर में मादा गैंडा मानू की मौत, कुछ दिन पहले दिया था शवक को जन्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details