उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर की 5 जगहें जहां उमड़ेंगी न्यू ईयर मनाने वालों की भीड़, ट्रैफिक पुलिस ने लागू किया रूट डायवर्जन - KANPUR NEWS

कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने लागू किया. 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक लागू रहेगा डायवर्जन.

kanpur traffic police implemented diversion many routes welcome new year 2025 today latest news
कानपुर पुलिस ने लागू किया रूट डायवर्जन. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2024, 8:58 AM IST

कानपुरः क्या इस नए साल पर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं अगर हां तो एक बार यातायात विभाग के द्वारा लागू किए गए रूट डायवर्जन को जरूर जान लें. यह व्यवस्था 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक लागू रहेगी. चलिए जानते हैं कि आखिर कानपुर की ऐसी कौन सी वो 5 जगहें हैं जहां ट्रैफिक पुलिस को रूट डायवर्जन लागू करना पड़ा.


1. बड़ा चौराहा और नवीन मार्केट की ओर ट्रैफिक डायवर्जन

  • मेघदूत तिराहा से कोई भी वाहन बड़ा चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा, ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से सरसैया घाट चौराहा से चेतना चौराहा होते हुए जेड स्क्वायर मॉल अथवा बड़ा चौराहा को जाएंगे.
  • कोतवाली चौराहा नवीन मार्केट व म्योरमील तिराहा की ओर से जेड स्क्वायर मॉल अथवा बड़ा चौराहा की ओर जाने वाले वाहन सीधे बड़ा चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन ठग्गू के लड्डू तिराहा से बाय मुड़कर भार्गव हॉस्पिटल चौराहा से डीजे गेट कचहरी चेतना चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • चेतना चौराहा से कोई भी वाहन डी जे कार्यालय गेट पुलिस ऑफिस की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे समस्त वाहन चेतना चौराहा से सरसैया घाट चौराहा से महिला थाना होते हुए अथवा बड़ा चौराहा से ठग्गू के लड्डू होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • मेघदूत की ओर से सरसैया घाट होते हुए बड़ा चौराहा की ओर आने वाली समस्त प्रकार की बस, ऑटो वा ई-रिक्शा डीएम कार्यालय गेट से आगे नहीं जा सकेंगे.ऐसे वाहन सरसैया घाट चौराहा से डीएम कार्यालय गेट के मध्य अपने वाहनों को किनारे खड़ा कर सवारियां चढ़ाएंगे व उतारेंगे.
  • कारसेट चौराहा, सद्भावना चौराहा व कोतवाली चौराहा से आने वाले ई-रिक्शा व ऑटो सोमदत्त प्लाजा से आगे नहीं जा सकेंग. सोमदत्त प्लाजा पर अपने वाहनों को खड़ा कर सवारियां चढ़ा वह उतार सकेंगे.
  • मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा चेतना चौराहा से बड़ा चौराहा डीजे गेट से ठग्गू के लड्डू तिराहा सोमदत्त प्लाजा से बड़ा चौराहा तथा कोतवाली चौराहा से बड़ा चौराहा तक नो ई-रिक्शा व ऑटो जोन रहेगा.
  • शिवाला तिराहा से किसी भी प्रकार का वाहन बड़ा चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा.



    2. इस्कॉन मंदिर, सुधांशु आश्रम और ब्लू वर्ड की ओर भी डायवर्जन
  • सिंहपुर चौराहा से इस्कॉन मंदिर की तरफ कोई भी बड़ा वाहन नहीं जा सकेगा.ऐसे वाहन सिंहपुर तिराहा से कल्याणपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • बनियापुरवा चौराहा से कोई भी बड़ा वाहन इस्कॉन मंदिर की तरफ नहीं जा सकेगा.ऐसे वाहन यश कोठारी से सिंगापुर तिराहा से कल्याणपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • मैनावती मार्ग तिराहा से इस्कॉन मंदिर की तरफ कोई भी बड़ा वाहन नहीं जा सकेगा. ऐसे वाहन गुरुदेव चौराहा से कल्याणपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • रामा विश्वविद्यालय से कोई भी भारी वाहन मंधना चौराहा की ओर नहीं आ सकेगा. ऐसे वाहन चौबेपुर से बिठूर शनिदेव चौराहा से बाय मुड़कर परियर गंगापुल होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
  • बिठूर चुग्गी चौराहा से कोई भी भारी वाहन यश कोठारी चौराहा की ओर नहीं आ सकेगा.ऐसे वाहन ब्लू वर्ल्ड तिराहा से मंधना चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

3. गंगा बैराज पर भी डायवर्जन

  • पुलिस चौकी उन्नाव सीमा से कोई भी भारी वाहन गंगा बैराज की तरफ नहीं आ सकेगा।
  • गंगा बैराज के आसपास सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहनों को खड़ा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी एवं स्ट्रीट वेंडर्स ठेले ठिलिया वालों को भी बैराज के ऊपर दुकान लगाने नहीं दिया जाएगा ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई भी की जाएगी.





    यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था:

    1. कंपनी बाग से गंगा बैराज की तरफ आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग:
  • कर्बला चौराहा कर्बला मस्जिद वाली सड़क पर
  • कर्बला चौराहा जल संस्थान वाली सड़क पर
  • अटल घाट के पहले बाय खाली स्थान पर
  • कर्बला से चिड़ियाघर साइड सड़क के किनारे



    2. कोठारी चौराहा से गंगा बैराज आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग:
  • बोट क्लब से कोठारी चौराहा की तरफ सड़क के किनारे

    3. उन्नाव की तरफ से गंगा बैराज आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग:
  • गंगा घाट चौकी के दूसरी तरफ सड़क के किनारे


    एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने बताया कि, 31 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे से 1 जनवरी की रात 2:00 तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा, उन्होंने बताया कि, आम जनमानस को किसी भी तरह की कोई सुविधा न हो सके जिसको देखते हुए शहर में ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था को लागू की गई है.

    ये भी पढ़ेंः बंटोगे तो कटोगे से लेकर नीली क्रांति का फैशन शो; 8 ऐसे बयान, जिन्होंने 2024 में लाया तूफान

ये भी पढ़ेंः 'मंकी रानी' का काम देखकर हो जाएंगे हैरान; बर्तन धुलना, खाना बनाने से लेकर इंसानों की तरह करती है हरकतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details