अजमेर: आदर्श नगर थाना पुलिस ने युवती से दोस्ती कर होटल में दुष्कर्म करने वाले कानपुर निवासी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक यूपी के कानपुर का निवासी है. युवती का आरोप है कि आरोपी युवक ने मोबाइल पर उसकी अश्लील वीडियो बनाई और उसे ब्लैकमेल कर 50 हजार रुपए भी हड़प लिए. आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है.
युवती से दुष्कर्म मामले में छात्र गिरफ्तार (ETV Bharat Ajmer) आदर्श नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि 20 वर्षीय पीड़िता ने नवंबर 2024 को थाने में शिकायत दी थी कि कानपुर निवासी एक युवक ने सोशल मीडिया पर उससे दोस्ती की. युवती का आरोप है कि आरोपी ने मिलने के बहाने उसे होटल में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी युवक ने उसकी मोबाइल पर अश्लील वीडियो भी बना ली. युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई.
पढ़ें:ब्लैकमेल कर करता रहा महिला से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को दबोचा, जानिए पूरा मामला - RAPE ACCUSED ARRESTED
उन्होंने बताया कि मामले में अनुसंधान में युवक पर लगाए गए आरोप सही पाए गए. थाने की टीम ने कार्रवाई करते हुए कानपुर निवासी 20 वर्षीय अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपी अभय कुमार का मोबाइल भी बरामद कर लिया. मोबाइल की पड़ताल की गई, तब पीड़िता का अश्लील वीडियो भी मोबाइल में बरामद हुआ है. कुमावत ने बताया कि आरोपी अभय कुमार को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. आरोपी युवक बीएड का छात्र है.
पढ़ें:Rajasthan: इंस्टाग्राम पर की शिक्षक से दोस्ती, रात को बुलाया चचेरे भाई के घर, ब्लैकमेल कर मांगे 5 लाख, युवती सहित 4 गिरफ्तार
अश्लील वीडियो पीड़िता की मां और ममेरे भाई को भेजा: पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ऑनलाइन गेम खेलते वक्त वह अभय से संपर्क में आई थी. आरोपी ने उससे दोस्ती की और उसका विश्वास जीत कर उससे इंस्टाग्राम आईडी और उसका फोन नंबर ले लिया. आरोपी लगातार उससे मिलने का दबाव बना रहा था. लिहाजा मिलने के लिए जनवरी 2023 में कानपुर गई थी. जहां आरोपी ने कुछ दिनों के लिए अपने साथ रखा. इस दौरान आरोपी ने उसे पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया. साथ ही डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान ही उसकी अश्लील वीडियो भी मोबाइल से बना ली.
पढ़ें:दोस्त से बात करते सुना तो नाबालिग के साथ मौसरे भाई ने ब्लैकमेल कर किया देह शोषण - Cousin brother raped a minor
पीड़िता का आरोप है कि जब वह कानपुर से अजमेर लौटी. उसके बाद आरोपियों वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कॉलेज के काम से वह वापस कानपुर गई थी. इस दौरान भी आरोपी ने ब्लैकमेल कर उसे होटल में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही 50 हजार रुपए भी हड़प लिए. पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसकी ईमेल आईडी और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया. वहीं आरोपी उसकी मां से पैसों की डिमांड कर रहा है. जब मां ने पैसे देने के लिए मना किया, तो आरोपी ने मां और ममेरे भाई को उसका अश्लील वीडियो भेज दिया.