उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

6.70 करोड़ रुपये टैक्स चोरी के मामले में अमेजिंग सिक्योरिटी के डायरेक्टर के खिलाफ NBW जारी - Kanpur News

स्पेशल सीजेएम कोर्ट ने अमेजिंग सिक्योरिटी कंपनी के निदेशक के खिलाफ टैक्स चोरी मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है.

कानपुर जिला एवं सत्र न्यायालय.
कानपुर जिला एवं सत्र न्यायालय. (Photo Credit: Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 7:13 PM IST


कानपुर:सुरक्षा कंपनी अमेजिंग सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक के खिलाफ 6.70 करोड़ रुपये के टैक्स चोरी मामले में स्पेशल सीजेएम कोर्ट कुमुदलता त्रिपाठी ने गुरुवार को गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया है. विशेष लोक अभियोजक अंबरीश टंडन ने बताया कि टैक्स चोरी के मामलों में कानपुर के अंदर यह एक बड़ा मामला है. जिसमें एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया गया है.

कोर्ट में पेश नहीं होने पर कोर्ट ने जताई नाराजगीःअंबरीश टंडन ने बताया कि एनबीडब्ल्यू अमेजिंग सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक धर्मेंद्र सिंह के खिलाफ जारी हुआ है. इससे पहले कंपनी व निदेशक के लिए कोर्ट की ओर से सम्मन जारी किया गया था. वहीं, गुरुवार को भी कंपनी के निदेशक को स्पेशल सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत होना था. लेकिन कंपनी की ओर से कोई भी कोर्ट नहीं पहुंचा. ऐसे में कोर्ट की ओर से कंपनी व कंपनी के निदेशक के खिलाफ एनबीड्ब्ल्यू जारी किया गया है. कानपुर कोर्ट में गुरुवार को इस मामले की चर्चा जोरों पर रही है.

पीयूष जैन की कंपनियों को भी जारी हुआ था एनबीडब्ल्यू: विशेष लोक अभियोजक अबंरीश टंडन ने बताया कि इत्र कारोबारी पीयूष जैन की दो कंपनियों-ओडो कैंप व एस कुशल चंद्र इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड को भी कुछ दिनों पहले स्पेशल सीजेएम कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी हुआ था. इस मामले में गुरुवार को सुनवाई थी. मगर, कंपनी की ओर से कोई प्रस्तुत नहीं हुआ. ऐसे में विशेष लोक अभियोजक की ओर से न्यायालय में धारा 82 की एप्लिकेशन दी गई है.

इसे भी पढ़ें-तीन घंटे तक पेपर न मिलने से छात्रों ने महाराणा प्रताप इंस्टिट्यूट में जमकर काटा हंगामा, शीशे तोड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details