कानपुर : शहर के आउटर एरिया में पड़ने वाले अरौल थाना क्षेत्र के सरैया दस्तम खान गांव के पास स्कूली वैन और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं, वैन में बैठे आठ से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन सभी बच्चों को बिल्हौर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से गंभीर रूप से घायल बच्चों को शहर के एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया है. कुछ बच्चों का बिल्हौर सीएचसी में इलाज चल रहा है. वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही एसीपी बिल्हौर अजय त्रिवेदी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने केवल एक बच्चे की मौत की पुष्टि की है.
बताया जा रहा है कि सभी बच्चे जीपीआरडी विद्यालय के हैं. गुरुवार को छुट्टी के बाद सभी बच्चे वैन में सवार होकर घर जा रहे थे. इस दौरान सरैया दस्तम खान गांव के पास स्कूली वैन में बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. राहगीरों को भी पहले कुछ नहीं आया. घटनास्थल पर चारों ओर बच्चे लहूलुहान पड़े थे. यह देख लोगों की रूह कांप गई. किसी तरह लोगों ने बच्चों को दुर्घटनाग्रस्त वैन से बच्चों को बाहर निकाला. हालांकि, हादसे में एक बच्चे की जान चली गई. इसके अलावा आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चों के नजदीक के सीएचसी पहुंचाया जहां से गंभीर रूप से घायल आठ बच्चों को एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
लोग बोले, बच्चों को ठूंसकर बैठाया गया था :लगातार पुलिस व प्रशासन के आला अफसर स्कूली वाहनों को लेकर विद्यालय प्रबंधकों व अभिभावकों को जागरूक करते हैं कि वह अपने बच्चों को सुरक्षित ढंग से ही स्कूल भेजें. स्कूली वाहनों के मानकों की जांच करा लें. लेकिन, इस मामले में अनदेखी सामने आ रही है. गुरुवार को अरौल में हुए हादसे के चश्मदीदों का कहना था कि स्कूली वैन में बच्चे क्षमता से ज्यादा बैठाए गए. इस स्कूल की संरक्षक एक राजनीतिक दल की वरिष्ठ नेता हैं.
हैलट अस्पताल में भर्ती बच्चों का हाल जानने पहुंचे डीएम
कानपुर के दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसीपी बिल्हौर अजय त्रिवेदी ने पुलिस फोर्स की सहायता से आनन-फानन एंबुलेंस की मदद से घायल बच्चों को बिल्हौर सीएससी और हैलट अस्पताल में भर्ती कराया. इसके अलावा डीएम राकेश कुमार सिंह और जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य संजय कला भी मौके पर पहुंचे.