कानपुर:हर छात्र छात्रा की यह तमन्ना होती है कि जैसे ही उसकी पढ़ाई पूरी हो, फौरन उसे नौकरी मिल जाए. अब छात्राओं के इस सपने को पूरा करने के लिए शहर के प्रादेशिक सेवायोजन विभाग और डिग्री कॉलेजों में करार किया गया है. इसके तहत समय-समय पर डिग्री कॉलेजों में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को शहर के जुहारी देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज में 833 पदों के लिए रोजगार मेला आयोजित किया गया है.
इसमें केवल छात्राओं को ही प्रतिभाग करने का मौका दिया गया है. इस पूरे मामले को लेकर सेवायोजन विभाग के सहायक सेवा योजना अधिकारी उज्जवल सिंह ने बताया जो छात्राएं रोजगार मेले में शामिल होना चाहती हैं, उन्हें सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा.