कानपुर : कानपुर साउथ की गुजैनी पुलिस ने हाॅफ एनकाउंटर में एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी वाहन चोरी करके अन्य राज्यों और पड़ोसी देश में बेचता था. पुलिस आरोपी की आपराधिक कुंडली खंगाल रही है.
बताया गया कि कानपुर साउथ के गुजैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिन 3 जनवरी को अरिमर्दन सिंह की कार तात्याटोपे नगर से चोरी हो गई थी. इस मामले में गुजैनी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी. जिसके बाद पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज देखे तो जानकारी हुई कि सौरभ राठौर उर्फ गुल्लू और उसके साथी मंगल निवासी कानपुर साउथ साढ़ ने वाहन चोरी को अंजाम दिया है. बीती रात मुखबिर से पता कि सौरभ राठौर गुजैनी आया हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस ने कैंधा पुल के पास घेराबंदी की और आरोपी को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली आरोपी के पैर में लग गई. इसके बाद उसे गिरप्तार कर लिया गया.