उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मीठी-मीठी बातों के लच्छों में फंसाकर ले लेता था असली नोटों की गड्डी, थमा देता था नकली गड्डी - Kanpur police arrested

यूपी में लोगों से टप्पेबाजी के मामले सामने (Kanpur police arrested a criminal) आते हैं. कानपुर पुलिस ने भोले-भाले लोगों की रेकी कर उन्हें अपने जाल में फंसाकर ठगी करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 8:15 AM IST

कानपुर : शहर के आउटर साढ़ थाना पुलिस ने बैंकों के आस-पास भोले-भाले लोगों की रेकी कर उन्हें अपने जाल में फंसाकर पेपर के नोट देकर उनसे असली नोट लेकर फरार होने वाले 25 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को उस वक्त धर दबोचा जब वह साढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक बैंक से इसी प्रकार की घटना को अंजाम देने की सोच रहा था. पकड़े गए आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ कर उसके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है.

बैंक के आस-पास करता था टप्पेबाजी :पुलिस के मुताबिक, आरोपित अवधेश सोनकर उर्फ डांसर फतेहपुर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के बबई गांव का रहने वाला है. बीती 1 फरवरी को साढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले चंद्रपाल ने पुलिस को तहरीर के माध्यम से बताया कि, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास से कुछ लोगों के द्वारा उनसे 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर उन्हें अखबार से तैयार रुपए की गड्डी थमा दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

वहीं, पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए एक आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें भी लगा दी थीं. पुलिस की टीमें लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश भी दे रही थी. पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था. शुक्रवार को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जिस आरोपी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. वह एक बार फिर साढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक बैंक में फिर से उसी प्रकार की धोखाधड़ी करने की फिराक में है. इस सूचना पर साढ़ पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.


शहर के अलग-अलग जिलों में दर्ज है, 18 आपराधिक मुकदमे : इस पूरे मामले में एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार ने बताया कि, शुक्रवार को पुलिस ने 25 हजार के इनामी और शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित के खिलाफ कानपुर नगर, फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव समेत शहर के अलग-अलग जिलों में कुल 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि, वह और उसके साथी बैंकों के आस-पास बुजुर्ग और भोले-भाले लोगों की रेकी करते थे. इसके बाद उन्हें अपने झांसे में लेकर उन्हें पेपर से तैयार नोट की गड्डी देकर उनसे असली पैसों की गड्डी लेकर फरार हो जाते थे. उन्होंने बताया कि, आरोपी से पूछताछ के दौरान उसके गिरोह में शामिल दो अन्य व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं. जिनकी भी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें : अस्पताल का बिल चुकाने के लिए अपने नवजात शिशु को 50 हजार में बेच दिया, ग्वालियर के दंपति समेत 3 गिरफ्तार - Couple Sold Their Newborn Baby

यह भी पढ़ें : दुबई-थाइलैंड चीन में ठगी के लिए भारतीय प्री एक्टिवेटेड SIM हो रहे इस्तेमाल, STF के रडार पर कंपनियां - Cheating Abroad With Indian SIM

ABOUT THE AUTHOR

...view details