कानपुर :देश में स्वच्छता के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश से प्रभावित होकर कानपुर की दंत चिकित्सक डॉ. संजीवनी शर्मा ने एक मुहिम शुरू की. प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम के 116वें एपिसोड में डॉ. संजीवनी शर्मा और उनकी टीम की सराहना की. डॉ. संजीवनी शर्मा और उनकी प्लॉगर्स ग्रुप की टीम कई वर्षों से गंगा घाटों को स्वच्छ रखने के लिए मुहिम चला रही है.
जानें कब हुई इस ग्रुप की शुरुआत : ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान "कानपुर प्लॉगर्स ग्रुप" की संस्थापक-अध्यक्ष और पेशे से दंत चिकित्सक डॉ. संजीवनी शर्मा ने बताया कि कोविड के दौरान उन्होंने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्टेटमेंट देखा. इसमें प्रधानमंत्री केरल के समुद्र तट पर सुबह की सैर को प्लॉगिंग से जोड़ते हुए जॉगिंग करने के दौरान कूड़े को उठाया. यह देख बेहद खुशी हुई और कुछ इसी तरह का अभियान शुरू करने का ख्याल आया. इसके बाद कानपुर के गंगा घाटों को स्वच्छ रखने की पहल शुरू करनी की सोची. इसी संकल्प के साथ 6 मार्च 2021 से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. यह देख लोग भी जुड़ने लगे और ग्रुप बड़ा हो गया. इसके बाद सफाई अभियान से आम लोगों को जोड़ने के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाया.
गंगा घाटों पर सफाई अभियान :डॉ. संजीवनी शर्मा के अनुसार उनके ग्रुप से जुड़े हुए सभी सदस्य प्रत्येक रविवार को शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर पहुंच कर सफाई अभियान चलाते हैं. इसमें कई वालिंटियर के रूप में आम लोगों के अलावा हर क्लास के लोग शामिल होते हैं. कुछ समय पहले तक हमारे ग्रुप में 30 से 40 लोग थे, लेकिन अब यह संख्या हजारों में है. इनमें बच्चे, नौजवान, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं. इसी कड़ी में एक ऐसा समूह भी जुड़ा है जो प्लास्टिक रीसाइक्लिंग में सहयोग करता है.