उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर नजूल भूमि कब्जाकांड: ठेले वालों को बना दिया था पत्रकार, काम वसूली करना; अब पुलिस ने अखलाक अहमद को किया गिरफ्तार - Kanpur Nazul land case

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 11:56 AM IST

वसूली और जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस ने अब प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष के साथी अखलाक को गिरफ्तार किया है.

कानपुर नजूल भूमि कब्जाकांड.
कानपुर नजूल भूमि कब्जाकांड. (Photo Credit; ETV Bharat)

कानपुर: वसूली और जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. कुछ दिनों पहले कोतवाली पुलिस ने 1000 करोड़ रुपये की जमीन कब्जाने के मामले में कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को जेल भेजा था. खुद को पत्रकार बताने वाले व 14 मुकदमों में वांछित कमलेश फाइटर को भी जेल भेजा गया था. अब पुलिस ने प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष के साथी बेकनगंज निवासी अखलाक अहमद को मंगलवार देर शाम गिरफ्तार किया है.

हाल ही में दर्ज हुए थे दो मुकदमे: अखलाक के खिलाफ हाल ही में दो मुकदमे दर्ज हुए थे, जिसमें सिविल लाइंस में नजूल की जमीन पर कब्जे का मामला शामिल था. इसके अलावा 30 जुलाई को डिप्टी पड़ाव निवासी मोहम्मद मुफीद खान की तहरीर पर अवनीश दीक्षित, वसीम खान व अखलाक अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोप था कि अखलाक ने उक्त लोगों के साथ मिलकर उसके बेटे की कनपटी पर तमंचा लगाया था और मकान हथिया लिया था.

वसूली कराने के लिए अनपढ़ और ठेले वालों को बना दिया पत्रकार:कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसर ने बताया कि बेकनगंज निवासी अखलाक एक न्यूज़ पोर्टल संचालित करता था, जिसमें उसने क्षेत्र के कई ऐसे युवकों को जोड़ा था, जिन्हें पढ़ना-लिखना तक नहीं आता था. इनका काम केवल वसूली करना था. अखलाक ने ठेले वालों तक को भी पत्रकार बना दिया था. इनमें कई ऐसे भी थे, जो प्रेस क्लब से जुड़ गए थे. वोट बैंक के रूप में एक विशेष गुट को समर्थन करते थे. अब पुलिस ने अखलाक से पूछताछ की तैयारी कर ली है. पुलिस का दावा है कि अखलाक से पूछताछ के दौरान सिविल लाइंस स्थित नजूल की 1000 करोड़ रुपये की जमीन के मामले में कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं.

यह भी पढ़ें : कानपुर नजूल भूमि कब्जाकांड; अवनीश दीक्षित के करोड़ों के मकान में 9 लाख रुपये की लिफ्ट, इटेलियन मार्बल भी लगा मिला, ACP भी रह गए हैरान - kanpur nazul land case

ABOUT THE AUTHOR

...view details