कानपुर: वसूली और जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. कुछ दिनों पहले कोतवाली पुलिस ने 1000 करोड़ रुपये की जमीन कब्जाने के मामले में कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को जेल भेजा था. खुद को पत्रकार बताने वाले व 14 मुकदमों में वांछित कमलेश फाइटर को भी जेल भेजा गया था. अब पुलिस ने प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष के साथी बेकनगंज निवासी अखलाक अहमद को मंगलवार देर शाम गिरफ्तार किया है.
हाल ही में दर्ज हुए थे दो मुकदमे: अखलाक के खिलाफ हाल ही में दो मुकदमे दर्ज हुए थे, जिसमें सिविल लाइंस में नजूल की जमीन पर कब्जे का मामला शामिल था. इसके अलावा 30 जुलाई को डिप्टी पड़ाव निवासी मोहम्मद मुफीद खान की तहरीर पर अवनीश दीक्षित, वसीम खान व अखलाक अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोप था कि अखलाक ने उक्त लोगों के साथ मिलकर उसके बेटे की कनपटी पर तमंचा लगाया था और मकान हथिया लिया था.