कानपुर: अब घरों में बैठे बुजुर्ग खुद को अकेला और बोरिंग महसूस नहीं करेंगे. वह एक ही जगह पर पहुंचकर मनोरंजन और अध्ययन के साथ-साथ अपनी सेहत भी बना सकेंगे, क्योंकि कानपुर नगर निगम के मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित तुलसी उपवन में बना सीनियर केयर सेंटर वृद्धजनों के लिए शुरू कर दिया गया है. यह सेंटर अब आकर्षण का केंद्र बन चुका है. जहां पर अच्छी खासी संख्या में बुजुर्ग लोग पहुंचकर मौज मस्ती कर रहे है.
नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि 80 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार इस सीनियर सिटीजन केयर सेंटर को एक उपहार के रूप में वृद्धजनों के लिए शुरू कर दिया गया है. इसमें वृद्धजन निशुल्क ही प्रवेश कर सकेंगे.
उन्होंने कहा कि इस सेंटर में वृद्धजनों के लिए लाइब्रेरी, कैफेटेरिया, कैफेटेरिया, जिम, योग क्लास, स्त्री-पुरुष शौचालय, स्टोर रूम किचन व मल्टीपरपज हॉल की व्यवस्था की गई है. इस सेंटर के मुख्य द्वार के बाहर हरी घास व कई अन्य पेड़ पौधे भी लगाए गए हैं, जिससे यहां पर आने वाले, वृद्धजनों को एक घरेलू व बेहतर वातावरण मिल सके.
उन्होंने बताया कि सीनियर सिटीजन केयर सेंटर में आने वाले वृद्धजनों को बोरिंग और अकेलापन महसूस न हो. इसके लिए कई इंडोर गेम्स की भी यहां व्यवस्था की गई है. इसमें लूडो, कैरम, शतरंज समेत कई अन्य खेल शामिल हैं. इसके साथ ही यहां पर उनके लाइब्रेरी भी बनाई गई है. जहां पर वह बैठकर किताबें भी पढ़ सकते है.