उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए साल में कानपुर मेट्रो का विस्तार; अब 13.5 किमी में दौड़ेगी ट्रेन, बढ़ेंगे सुरंग वाले 5 स्टेशन - KANPUR METRO EXPANSION

Kanpur News: मौजूदा समय में कानपुर आईआईटी से मोतीझील तक चल रही मेट्रो, अब रेलवे स्टेशन तक मिलेगा आरामदायक जाममुक्त सफर.

Etv Bharat
नए साल में कानपुर मेट्रो का विस्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 11:59 AM IST

कानपुर: नए साल 2025 में कानपुर मेट्रो का संचालन आईआईटी कानपुर से लेकर सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक हो जाएगा. इसके लिए अप और डाउन दोनों लाइनें तैयार हो गई हैं. मौजूदा समय में मेट्रो का संचालन आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक होता है.

मेट्रो प्रशासन के आला अफसरों का कहना है कि 15 जनवरी के बाद से शहर के लाखों लोग आईआईटी से लेकर कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक सफर कर सकेंगे. अब कल्याणपुर से लेकर स्वरूपनगर, आर्यनगर, गुमटी नं.5, रावतपुर, बेनाझाबर, सिविल लाइंस में रहने वाले लोगों को स्टेशन पहुंचकर अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए किसी तरह के जाम में नहीं फंसना होगा.

किस तकनीक से कानपुर मेट्रो के ट्रैक का हुआ निर्माण: मेट्रो के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने रविवार को ही कानपुर आकर आईआईटी कानपुर से सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक बनाए गए ट्रैक को परखा. साथ ही अंडरग्राऊंड बने स्टेशन का भी निरीक्षण किया. अधीनस्थ अफसरों ने उन्हें बताया था कि डाउनलाइन पर पहले मैकराबर्टगंज स्थित रैम्प एरिया से नयागंज स्टेशन तक ट्रैक निर्माण पूरा करने के बाद सितंबर में नयागंज से कानपुर सेंट्रल स्टेशन के बीच लगभग 1500 मीटर लंबे स्ट्रेच पर ट्रैक निर्माण अब पूरा कर लिया गया.

दोनों लाइनों पर मेट्रो ट्रैक का विस्तार आईआईटी से रेलवे स्टेशन तक पूरा हो गया. उन्होंने बताया कि हमने ट्रैक निर्माण के लिए बैलास्ट लेस तकनीक का प्रयोग किया, जिसमें ट्रैक को पूरी तरह से गिट्टी रहित रखा गया. वहीं, कंपन और शोर को अवशोषित करने के लिए ट्रैक में मास स्प्रिंग सिस्टम का प्रयोग किया गया है.

ये भी पढ़ेंःWatch: कानपुर मेट्रो पहली बार इन दो नए स्टेशनों के बीच दौड़ी, देखिए स्टेशन और मेट्रो का नजारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details