कानपुर : कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने की साजिश की जांच चल रही है. एनआईए की तीन सदस्यीय टीम ने मंगलवार को मुंडेरी रेलवे क्रॉसिंग के आसपास जांच पड़ताल की. टीम ने इस दौरान 16 अगस्त को पनकी में साबरमती एक्सप्रेस के डिरेल होने के हादसे से समानता खोजने की भी कोशिश की. बहरहाल इस हादसे में पश्चिम बंगाल का कनेक्शन जुड़ता नजर आ रहा है. पुलिस इस हादसे के बाद से लगातार संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है. अभी तक पुलिस करीब 10 से अधिक लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है. इसके बाद जांच एजेंसियां शाहरुख नाम के एक युवक की तलाश कर रही थी. मंगलवार की रात टीम ने उसे भी उठा लिया.
गैस एजेंसियों पर भी रेड :कानपुर में बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश में एटीएस के अलावा आईबी और कानपुर एलआईयू की टीमें भी लगातार जांच में हैं. इस कड़ी में एटीएस ने मंगलवार को क्राइम सीन के पास मौजूद दो गैस एजेंसियों पर रेड डाली. डेढ़ किलोमीटर के दायरे में चप्पा-चप्पा खंगाला गया. डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक यूनिट ने भी जांच पड़ताल की.
बताया जा रहा है कि एटीएस ने इंडियन गैस एजेंसी के मालिक से बीते एक सप्ताह में गैस सप्लाई की डिटेल मांगी है. साथ ही गैस सिलिंडर की डिलीवरी और डिलीवरी बॉय का भी डिटेल तलब किया गया है. ब्लैक सिलिंडर खरीद का ब्यौरा भी तलब किया गया है.
ट्रैक व घटनास्थल के आसपास अधिकारियों ने खंगाले सबूत :शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार देर रात जिस जगह पर कालिंदी एक्सप्रेस को बर्निंग ट्रेन बनाने की साजिश की गई, उस घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को एडीसीपी क्राइम मनीष सोनकर पहुंचे. उन्होंने करीब डेढ़ किलोमीटर के दायरे के काफी बारीकी से देखा और करीब 50 पुलिसकर्मियों के साथ चप्पे-चप्पे को खंगाला और एक-एक झाड़ी को काफी बारीकी से देखा. घटनास्थल पर पहुंचे एडीजी जीआरपी प्रकाश डी.ने भी मौके का मुआयना किया और रेलवे ट्रैक के आसपास बारीकी से जांच भी की.