कानपुर :भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक शहर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. 24 सितंबर को दोनों टीम में कानपुर आ जाएंगे 25 और 26 सितंबर को दोनों टीमें ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी. टेस्ट मैच के लिए शहर में यातायात विभाग के द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था की गई है. डायवर्जन को तीन चरणों में विभाजित किया गया है. जिससे मैच के दौरान आम लोगों को समस्या न हो.
प्रथम चरण ; मुख्य डायवर्जन
-फूलबाग, मेघदूत की तरफ से वीआईपी रोड पर आने वाले वाहन जिन्हें ग्रीन पार्क चौराहा की तरफ जाना है. डीएवी तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन डीएवी तिराहा से बायें मुड़कर मधुवन तिराहा हडर्ड चौराहा से सिलवर्टन तिराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
-कंपनीबाग, रानीघाट की तरफ से आने वाले वाहन मरचेंट चैंबर तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे. ये वाहन मर्चेंट चेंबर तरह से दाहिने मुड़कर सिल्वर्टन तिराहा, लाल इमली चौराहा से होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.
-बड़ा चौराहा मूलगंज की तरफ से आने वाले वाहन कारसेट परेड चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन कारसेट चौराहा से बाएं मुड़कर लाल इमली चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
द्वितीय चरण ; (आवश्यकता अनुसार) रेव थ्री एवं सरसैया घाट
-मर्चेंट चैम्बर पर अधिक दबाव होने की स्थिति में वाहन रेव थ्री तिराहा से आगे मर्चेंट चैम्बर की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन रेव थ्री तिराहा से आगे विजय विला होटल होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
-डीएवी तिराहा से अधिक दबाव होने की स्थिति में डायवर्जन सरसैया घाट से किया जाएगा. इस स्थिति में वाहन सरसैया घाट से बाएं बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
तृतीय चरण ; (आवश्यकता अनुसार)-मेघदूत तिराहा एवं रानी घाट
-रेव थ्री पर आदि दबाव होने की स्थिति में डायवर्जन रानीघाट से किया जाएगा. इस स्थिति में वहां रानीघाट चौराहा से दाहिने मुड़कर राजीव पेट्रोल पंप होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे. सरसैया घाट पर अधिक यातायात दबाव की स्थिति में फाइनल डायवर्जन मेघदूत तिराहा से होगा. इस स्थिति में वाहन बड़ा चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
-ग्रीन पार्क से डीएवी तिराहा की ओर क्रमशः गेट नंबर 2,3,4,5,6 वीआईपी रोड पर स्थित है. डीएवी तिराहा से ग्रीन पार्क से पीछे की ओर यूनियन बैंक तिराहा परमट/मंदिर मार्ग तिराहा तक गेट नंबर 7,8,9,10 (A,B,C) स्थित है. ग्रीन पार्क चौराहा से यूनियन बैंक परमट मंदिर मार्ग पर गेट नंबर 01 एवं 11 स्थित है.