उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच से पहले बढ़ेगी ग्रीन पार्क स्टेडियम की दर्शक क्षमता, तैयारियां शुरू - Greenpark stadium kanpur

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच होने वाला है. ऐसे में अब टेस्ट मैच को लेकर स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता बढ़ाने की प्लानिंग की जा रही है.

Etv Bharat
ग्रीन पार्क स्टेडियम (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 12:15 PM IST

कानपुर: शहर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम को लगभग 34 माह बाद भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच की मेजबानी मिली है. 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच होने वाले इस टेस्ट मैच से पहले ग्रीन पार्क की दर्शक क्षमता को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. कुछ दिनों पहले प्रमुख सचिव खेल आलोक कुमार द्वितीय जब कानपुर ग्रीनपार्क में आए थे तो यहां भी ग्रीनपार्क के प्रशासनिक अफसरों और यूपीएसए के पदाधिकारियों ने उन्हें बताया था, कि मौजूदा समय में ग्रीनपार्क की दर्शक क्षमता केवल 15626 तक ही सिमट गई है. ऐसे में अब तय हुआ है, कि टेस्ट मैच से पहले ही ग्रीनपार्क की दर्शक क्षमता को बढ़ाया जाएगा.

साल 2013 में 41000 दर्शक देखते थे मैच, धीरे-धीरे कम हो गए दर्शक :ग्रीनपार्क के प्रशासनिक अफसरों ने बताया, कि साल 2013 में ग्रीनपार्क की दर्शक क्षमता करीब 41000 थी. हालांकि जैसे-जैसे ग्रीनपार्क में कुछ निर्माण कार्य कराए गए तो उससे दर्शक क्षमता लगातार घटती गई. इसकी शुरुआत साल 2013 में हुई जब डायरेक्ट्रेट पवेलियन के बनने से करीब 11000 दर्शक क्षमता कम हो गई. इसके बाद ड्रेसिंग रूम बनने से 380 सीटों को हटाया गया.

इसे भी पढ़े-प्रमुख सचिव खेल ने किया ग्रीनपार्क स्टेडियम का निरीक्षण, यूपीसीए पदाधिकारियों को लगाई फटकार - Greenpark stadium kanpur

इसी तरह साल 2016 और 17 में वीआईपी गैलरी के पास जर्जर ब्लॉक के चलते ढाई हजार दर्शक क्षमता कम हुई. वहीं, ग्रीनपार्क में वृद्धि के स्थान पर दर्शक क्षमता कम होने का सिलसिला मीडिया गैलरी, सी गैलरी, बी जनरल में बदलाव के कारण भी हुआ. साल 2017 में न्यू पवेलियन के कारण 5000 तक दर्शक क्षमता केवल इसलिए कम हो गई, क्योंकि 2300 वीआईपी सीटों को उसमें बदल दिया गया.

लखनऊ में प्रमुख सचिव आज करेंगे मंथन : ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच होने वाले भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए लखनऊ में प्रमुख सचिव खेल आलोक कुमार द्वितीय मंगलवार को यूपीसीए और ग्रीनपार्क के प्रशासनिक अफसरों के संग मंथन करेंगे. कुछ दिनों पहले जब प्रमुख सचिव खेल ग्रीन पार्क आए थे, तो उन्होंने ग्रीन पार्क में ही प्रशासनिक अफसरो से कहा था, कि वह मैच को लेकर अपनी कार्य योजना के साथ मंगलवार को शासन में आए. सभी लोग एक साथ बैठकर मैच कैसे बेहतर ढंग से कराया जा सकता है, इस बारे में बात करेंगे.

यह भी पढ़े-देश का 5वां सबसे पुराना स्टेडियम; कानपुर ग्रीनपार्क में अब तक हुए 23 टेस्ट मैच, भारत को मिली 7 में जीत - Ind Vs Ban Test Match

ABOUT THE AUTHOR

...view details