उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर DM आवास कंपाउंड के बगल में मिला 4 माह से लापता महिला का शव; जिम ट्रेनर निकला हत्यारा, पहले गले में पंच मारा, फिर रस्सी-दुपट्टे से दम घोंटा - KANPUR NEWS

Kanpur News: हत्यारोपी जिम ट्रेनर ने पुलिस को बताया-लाश दफनाने के बाद दोबारा लौटकर डाली थी मिट्टी.

ETV BHARAT
जिम ट्रेनर ने की महिला की हत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2024, 10:09 AM IST

Updated : Oct 27, 2024, 7:27 PM IST

कानपुर: जिस तरह फिल्म दृश्यम में अभिनेता अजय देवगन एक पुलिस कर्मी के बेटे का शव निर्माणाधीन पुलिस स्टेशन में दफना देता हैं, और उस शहर की पुलिस पूरे शहर में शव को तलाशती रहती है. पर उसे सफलता नहीं मिलती. ठीक उसी तर्ज पर कानपुर में एक जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या करने के बाद शव को डीएम आवास कंपाउंड से कुछ दूरी पर बने ऑफीसर्स क्लब कंपाउंड के अंदर दफना दिया था. वह पिछले करीब चार माह से आराम से घूमता रहा. 4 महीने बाद फरार चल रहे आरोपी जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने ही महिला की हत्या की थी. शनिवार देर रात कोतवाली पुलिस की टीम ने शक्करमिल खलवा कंपाउंड निवासी विमल सोनी को पकड़ा तो उसने कत्ल की पूरी कहानी बयां कर दी.

कानपुर में महिला की हत्या का 4 माह बाद खुलासा. (Video Credit; ETV Bharat)

तीखी बहस के बाद गले पर मारा था घूंसा:आरोपी विमल सोनी पुलिस को बताया कि बीते 24 जून की सुबह करीब 6 बजे एकता गुप्ता जिम आई थी. कुछ देर जिम करने के बाद विमल और महिला के बीच एक मैसेज एक्सचेंज हुआ था. इसके बाद दोनों की मुलाकात जिम के बाहर पार्किंग में खड़ी गाड़ी में हुई थी. गाड़ी में मुलाकात के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी. एकता ने विमल से कहा कि तुम कई महिलाओं और मेरी दोस्त से भी बात करते हो. इन सभी बातों को लेकर उसने विरोध जताया था. इसके बाद आरोपी ने एकता की गर्दन पर जोर से घूंसा मार दिया था. जिससे एकता महिला अचेत हो गई थी और उनकी नाक से खून निकलने लगा था. एकता को खून से लथपथ देख विमल काफी डर गया था. इसके बाद आरोपी ने गाड़ी में मौजूद रस्सी और दुप्पट्टे से एकता का गला दबाया था और फिर बॉडी डिग्गी में रखकर सरसैया घाट की तरफ से होते हुए ऑफीसर्स कॉलोनी पहुंचा. पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले से ही ऑफिसर्स कॉलोनी में स्थित एक क्लब में जिम ट्रेनर का काम करता था और उस क्लब में उसका आना-जाना भी था. जिसकी चाबी भी उसके पास रहती थी.उस चाबी के जरिए उसने मेन गेट खोला और फिर गाड़ी अंदर ले जाकर पहले गड्ढा खोदा फिर एकता की डेड बॉडी गड्ढे में डालकर दफना दिया.

कानपुर में फिल्म दृश्यम जैसा मामला, डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने दी जानकारी (ETV BHARAT)

दोबारा लौटकर डाली थी मिट्टी:अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर बताया कि, आरोपी विमल की लोकेशन मरीकंपनी पुल के पास करीब 8.50 पर देखी गई थी. इस बीच विमल दोपहर में दोबारा फिर से अपनी कार से उस जगह पहुंचा था, जहां उसने एकता को दफनाया था. उसने फिर से महिला की बॉडी पर मिट्टी डाली थी. इस पूरे प्रकरण का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है. बॉडी पर मिट्टी डालने के बाद आरोपी वहां से गंगा बैराज पहुंचा था. पुलिस का ऐसा मानना है कि शायद आरोपी सुसाइड करना चाहता था. फिर वहां से आकर एक बस स्टैंड की तरफ गया. उसका भी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है, जहां पर विमल टिकट खरीदते हुए दिखाई दिया था और फिर वहां से भाग निकला था.

कई जगहों पर पुलिस की टीमों ने की छापेमारी:अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर बताया कि तमाम साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही थीं. पुलिस टीमें दिल्ली, ग्वालियर, पंजाब समेत तमाम जगहों पर गईं, जहां पर पुलिस को मैन्युअल इनपुट मिला. बताया कि आरोपी विमल ने अपना फोन बंद कर दिया था, जिस वजह से उसकी एग्जैक्ट लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही थी. विमल का जब अपने परिवार के लोगों से संपर्क हुआ तब उसके माध्यम से पुलिस को जानकारी हुई जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की. विमल ने पुलिस को काफी समय तक गुमराह किया. जैसे डेड बॉडी को गंगा में फेंक दी है, इसके बाद पुलिस ने गंगा में भी सर्च अभियान चलाया. हालांकि पुलिस को मिले इनपुट और सीसीटीवी साक्ष्यों के आधार पर ऐसा लगा कि जो क्राइम सीन आरोपी बता रहा है, वहां पर इतनी देर में पहुंचना संभव ही नहीं है. काफी सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने ऑफीसर्स क्लब कंपाउंड में लगे पेड़ पौधों के नीचे बॉडी को दफना दिया है.

पति ने की शव की शिनाख्त:हरीश चन्दर ने बताया कि इसके बाद परिवारजनों की उपस्थिति में पुलिस ने लगभग 8-10 फीट गहरे गड्ढे से बॉडी को रिकवर किया. कपड़ों के आधार पर ही परिजनों ने शव की शिनाख्त की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मृत्यु की सही जानकारी मिल सकेगी. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी विमल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूरा प्रयास है कि इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट लगाकर फास्ट्रैक कोर्ट में आरोपी को सजा दिलाएं. वहीं पुलिस ने एक अहम फैसला लिया है. अब सभी जिम ट्रेनर का वेरिफिकेशन किया जाएगा.

जहां पर मिला शव, वहां जज और प्रशासनिक अफसरों के आवास:इस पूरे मामले पर हैरान कर देने वाली बात यह है, कि जहां पर पुलिस को शव मिला वहां आसपास प्रशासनिक अफसरों, जजों के आवास हैं. सभी आवासों के बाहर न्यूनतम एक सुरक्षाकर्मी तो रहता ही है. परिसर में सीसीटीवी कैमरे तक लगे हैं. आमजन की हिम्मत नहीं, कि उस गलियारे में पहुंच जाएं. फिर, एक जिम ट्रेनर वहां कार से पहुंचता है और महिला के शव को पांच घंटे तक गड्ढा खोदकर दफना देता है और वापस लौटता है. लेकिन, उसे किसी ने नहीं देखा. ऐसे में अब इन आवासों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं.

इसे भी पढ़े-बरेली में 4 साल की बच्ची की हत्या, चाची के घर बोरे में मिली लाश, 8 घंटे से तलाश रहा था परिवार



जानिए पूरा मामला क्या था: दरअसल, कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में शक्करमिल खलवा कंपाउंड निवासी विमल सोनी जिम ट्रेनर था. यहां कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी दो बच्चों की मां एकता जिम करने जाती थी. जिम में ही विमल और एकता में बातचीत शुरु हुई थी. करीब चार माह पहले 24 जून को जिम से बाहर आते वक्त अचानक ही एकता गायब हो गई थी, तो प्राइवेट नौकरी करने वाले पति ने कोतवाली में महिला की गुमशुदगी को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में कोतवाली पुलिस की ओर से जांच जारी थी. हालांकि, चार माह तक पुलिस को आरोपी नहीं मिला.

ऐसे की थी हत्या: वहीं, जब शनिवार को आरोपी पकड़ा गया तो तो उसने महिला की हत्या को लेकर पूछताछ में कई अहम खुलासे किए. कहा कि 24 जून को जब एकता जिम से बाहर निकली थीं, तो उसने एकता को कार में बैठा लिया था. फिर, दोनों के बीच कुछ बातें हुईं. आरोपी के मुताबिक जैसे ही उसने एकता तो बताया कि उसका तिलक हो गया तो एकता उससे भिड़ गई. दोनों में काफी देर तक हॉट टॉक हुई और उसके बाद आरोपी विमल ने एकता के गले पर एक पंच जड़ा. जिससे एकता की कार में मौत हो गई थी. फिर, आरोपी ने कुछ घंटों बाद एकता के शव को डीएम कंपाउंड के पास ही ले जाकर दफना दिया था.

इस पूरे मामले पर क्या बोले डीसीपी पूर्वी: इस मामले को लेकर डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने कहा कि आरोपी ने जब बताया महिला के शव को डीएम कंपाउंड के पास ही गाड़ दिया था, तो सबसे पहले यहां आकर शव को बरामद किया. जबकि आरोपी महिला की हत्या करने के बाद न तो वाट्सएप यूज कर रहा था, न ही फोन. आरोपी ने कई दिनों तक पंजाब में एक होटल में नौकरी भी की. पुलिस ने उसके दो बैंक खातों को सीज किया था.

पति बोला, हत्यारे को फांसी हो: सिविल लाइंस निवासी राहुल गुप्ता ने पत्रकारों से कहा, कि अब उनकी दुनिया में कुछ नहीं बचा. दो बच्चे हैं, जिनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं होगा. राहुल ने कहा, वह लगातार पिछले चार माह से पुलिस के पीछे भाग दौड़ कर रहे थे. उन्हें भरोसा था, कि पुलिस एकता को ढूंढ निकालेगी. लेकिन, अब उनके पास कहने को कुछ नहीं. बोले, बस इतनी मांग है कि हत्यारे को फांसी होनी चाहिए.

अब पढ़िए 24 जून के घटनाक्रम का पूरा टाइम लाइन : 24 जून को सुबह 5.53 बजे एकता गुप्ता का ग्रीनपार्क में प्रवेश. सुबह 7.02 बजे एकता गुप्ता ग्रीनपार्क से बाहर निकलीं. जिम ट्रेनर भी पीछे वाले गेट से बाहर निकला. सुबह 7.28 बजे जिम ट्रेनर की गाड़ी ग्रीनपार्क के गेट नंबर 2 से बाहर आई. माना जा रहा है, इसी 26 मिनट के दौरान हत्या हुई. कार पहले डीएवी तिराहा से बाबा घाट की ओर गई, फिर लौट आई. इसके बाद कार ग्रीनपार्क चौराहा की ओर जाते देखी गई. यहां से सिक्का चौराहा, टैफ्को चौराहा, रेव थ्री चौराहा होते हुए कंपनीबाग पहुंची और फिर आरोपी गंगा बैराज पहुंचा.

सुबह 7.41 बजे कार गंगा बैराज के सीसीटीवी में दिखी. सुबह 7.46 बजे कार वापस कंपनीबाग पहुंची. यहां से रावतपुर चौराहा और 5 मिनट बाद कार वापस कंपनीबाग पर आ गई. सुबह 8 बजे कंपनीबाग से रेव थ्री और ग्वालटोली से हडर्ड चौराहा, मधुबन तिराहा, कचेहरी, चेतना चौराहा, सरसैया घाट होते हुए कार डीएम आवास कंपाउंड की ओर मुड़ गई. कार सीधे अंदर पहुंची.

सुबह 8.35 बजे कार सीधे क्लब के अंदर गई और 45 मिनट बाद कार बाहर निकली और सीधे झाड़ी बाबा पड़ाव की ओर चली गई. सुबह 8.43 बजे किंग्सटन रिसार्ट होते हुए कार घंटाघर पहुंची और वापस मुरे कंपनी पुल पर आ गई. सुबह 9.50 बजे: कार फूलबाग से झाड़ी बाबा की ओर आती दिखाई दी. दोपहर 1.31 बजे कार फजलगंज से कोकाकोला चौराहा होते हुए पांडु नगर पहुंची.

दोपहर 1.52 बजे कार भैरोघाट पर दिखाई दी. दोपहर 3.06 बजे भैरोघाट से दोबारा कार गंगा बैराज पर जाती हुई दिखाई दी. दोपहर 3.30 बजे गंगाबैराज से कार वापस लौटती दिखी. शाम 5.30 बजे कार तीसरी बार गंगा बैराज पर दिखी. फिर आरोपी विमल पुल पार करके उन्नाव की ओर जाता है. शाम 5.59 बजे आरोपी विमल वापस आकर कार में बैठता है. रात 8.0 बजे कार छोड़कर विमल फजलगंज में पैदत भागते दिखा.

यह भी पढ़े-लखनऊ पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत, एक दिन पहले ही घर से दो भाइयों को उठा ले गई थी, इंस्पेक्टर समेत 5 के खिलाफ FIR

Last Updated : Oct 27, 2024, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details