उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर डीएम आवास कंपाउंड के बगल में मिला महिला का शव, 4 महीने से थी लापता, जानिए हत्या की वजह

Kanpur News: हत्यारोपी जिम ट्रेनर गिरफ्तार, बोला-गले में पंच मारकर मारा था. पुलिस पूछताछ में जुटी.

ETV BHARAT
जिम ट्रेनर ने की महिला की हत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 2 hours ago

कानपुर: जिस तरह फिल्म दृश्यम में अभिनेता अजय देवगन एक पुलिस कर्मी के बेटे का शव निर्माणाधीन पुलिस स्टेशन में दफना देता हैं, और उस शहर की पुलिस पूरे शहर में शव को तलाशती रहती है. पर उसे सफलता नहीं मिलती. ठीक उसी तर्ज पर कानपुर में एक जिम ट्रेनर ने महिला की हत्या करने के बाद शव को डीएम आवास कंपाउंड से कुछ दूरी पर बने ऑफीसर्स क्लब कंपाउंड के अंदर दफना दिया था. वह पिछले करीब चार माह से आराम से घूमता रहा. जब शनिवार देर रात कोतवाली पुलिस की टीम ने शक्करमिल खलवा कंपाउंड निवासी विमल सोनी को पकड़ा, तो विमल ने अपना जुर्म तो तुरंत कबूल कर लिया.


जहां पर मिला शव, वहां जज और प्रशासनिक अफसरों के आवास:इस पूरे मामले पर हैरान कर देने वाली बात यह है, कि जहां पर पुलिस को शव मिला वहां आसपास प्रशासनिक अफसरों, जजों के आवास हैं. सभी आवासों के बाहर न्यूनतम एक सुरक्षाकर्मी तो रहता ही है. परिसर में सीसीटीवी कैमरे तक लगे हैं. आमजन की हिम्मत नहीं, कि उस गलियारे में पहुंच जाएं. फिर, एक जिम ट्रेनर वहां कार से पहुंचता है और महिला के शव को पांच घंटे तक गड्ढा खोदकर दफना देता है और वापस लौटता है. लेकिन, उसे किसी ने नहीं देखा. ऐसे में अब इन आवासों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं.

कानपुर में फिल्म दृश्यम जैसा मामला, डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने दी जानकारी (ETV BHARAT)

इसे भी पढ़े-बरेली में 4 साल की बच्ची की हत्या, चाची के घर बोरे में मिली लाश, 8 घंटे से तलाश रहा था परिवार



जानिए पूरा मामला क्या था: दरअसल, कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में शक्करमिल खलवा कंपाउंड निवासी विमल सोनी जिम ट्रेनर था. यहां कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी दो बच्चों की मां जिम करने जाती थी. जिम में ही विमल और महिला में बातचीत शुरु हुई थी. करीब चार माह पहले 24 जून को जिम से बाहर आते वक्त अचानक ही महिला गायब हो गई थी, तो प्राइवेट नौकरी करने वाले पति ने कोतवाली में महिला की गुमशुदगी को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में कोतवाली पुलिस की ओर से जांच जारी थी. हालांकि, चार माह तक पुलिस को आरोपी नहीं मिला.

ऐसे की थी हत्या: वहीं, जब शनिवार को आरोपी पकड़ा गया तो तो उसने महिला की हत्या को लेकर पूछताछ में कई अहम खुलासे किए. कहा कि 24 जून को जब एकता जिम से बाहर निकली थीं, तो उसने एकता को कार में बैठा लिया था. फिर, दोनों के बीच कुछ बातें हुईं. आरोपी के मुताबिक जैसे ही उसने एकता तो बताया कि उसका तिलक हो गया तो एकता उससे भिड़ गई. दोनों में काफी देर तक हॉट टॉक हुई और उसके बाद आरोपी विमल ने एकता के गले पर एक पंच जड़ा. जिससे एकता की कार में मौत हो गई थी. फिर, आरोपी ने कुछ घंटों बाद एकता के शव को डीएम कंपाउंड के पास ही ले जाकर दफना दिया था.



इस पूरे मामले पर क्या बोले डीसीपी पूर्वी: इस मामले को लेकर डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने कहा कि आरोपी ने जब बताया महिला के शव को डीएम कंपाउंड के पास ही गाड़ दिया था, तो सबसे पहले यहां आकर शव को बरामद किया. जबकि आरोपी महिला की हत्या करने के बाद न तो वाट्सएप यूज कर रहा था, न ही फोन. आरोपी ने कई दिनों तक पंजाब में एक होटल में नौकरी भी की. पुलिस ने उसके दो बैंक खातों को सीज किया था.



जब आरोपी अरेस्ट हुआ तो उसने पुलिस को घंटों उलझाया. कभी कहा, कि शव गंगा में फेंका था. वहां भी पुलिस की टीमें पहुंची. कभी कहा, शव को जाजमऊ के पास टीले पर गाड़ दिया, वहां भी सर्च ऑपरेशन चला. हालांकि, कड़ाई से पूछताछ के बाद बताया शव को गाड़ा है. अब पुलिस कई बिंदुओं पर आरोपी से इंट्रोगेशन करेगी. हालांकि, शव को लेकर आरोपी कैसे डीएम आवास के पास तक पहुंच गया इस सवाल को लेकर डीसीपी पूर्वी कोई जवाब नहीं दे सके है.


सिविल लाइंस में चर्चाएं: शनिवार देर रात जब आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी को पकड़ा गया, तो पूरे सिविल लाइंस में चर्चा थी कि शव को पुलिस ने डीएम कंपाउंड के अंदर बने मैदान से बरामद किया है. हालांकि, इसकी पुष्टि किसी भी अफसर ने नहीं की. जिम्मेदार अफसर केवल यह कहते रहे, कि शव को डीएम आवास के समीप बने कंपाउंड से निकाला गया.

पति बोला, हत्यारे को फांसी हो: सिविल लाइंस निवासी राहुल गुप्ता ने पत्रकारों से कहा, कि अब उनकी दुनिया में कुछ नहीं बचा. दो बच्चे हैं, जिनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं होगा. राहुल ने कहा, वह लगातार पिछले चार माह से पुलिस के पीछे भाग दौड़ कर रहे थे. उन्हें भरोसा था, कि पुलिस एकता को ढूंढ निकालेगी. लेकिन, अब उनके पास कहने को कुछ नहीं. बोले, बस इतनी मांग है कि हत्यारे को फांसी होनी चाहिए.

यह भी पढ़े-लखनऊ पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत, एक दिन पहले ही घर से दो भाइयों को उठा ले गई थी, इंस्पेक्टर समेत 5 के खिलाफ FIR

Last Updated : 2 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details