कानपुर:वन नेशन, वन इलेक्शन का हम लोग खुलकर विरोध करते हैं. क्योंकि अगर बीच में ही कोई सरकार अल्पमत में आ गई तो क्या चुनाव नहीं कराएंगे. वन नेशन वन इलेक्शन से तमाम तरह की बाधाए आएंगी. हमें इस पर सोच समझकर फैसला लेना चाहिए. यह बातें शनिवार को कानपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहीं.
शिवपाल को मिली गिफ्ट में कार पर लिखा चाचा गिफ्ट:शिवपाल यादव काकादेव स्थित डॉक्टर आनंद झा के घर पर पहुंचे, जहां उन्हें नई कार गिफ्ट दी. यह गाड़ी ब्लैक कलर की है, जिसके बोनट पर अंग्रेजी में 'चाचा गिफ्ट' लिखा गया था.
शिवपाल को मिली इस नई गाड़ी के बाद से राजनीतिक गलियारों में भी काफी तेजी से चर्चा शुरू हो गई है. शिवपाल यादव को जो कार गिफ्ट में मिली है, उसकी कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही है. खास बात यह है कि गिफ्ट में मिली कार से ही शिवपाल अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए पहुंचे.
सरकार चाहे तो विकास नहीं रुक सकता:शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर सरकारें काम करना चाहे तो कोई भी विकास कार्य कभी भी नहीं रुक सकता है. यह सिर्फ एक भाजपा की चाल है. उपचुनाव में बीजेपी ने बेईमानी की, पुलिस प्रशासन का प्रयोग किया और लोगों को मतदान करने से रोका गया. लेकिन कानपुर की जनता ने सीसामऊ सीट से नसीम सोलंकी को जिताया. चुनाव आयोग के द्वारा लगातार सौ फीसदी मतदान का प्रयास किया जाता है. लेकिन भाजपा ने उपचुनाव में मतदान रोकने का प्रयास किया है.