कानपुर : यूपी में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को टिकट दिया गया है. चुनाव संबंधी तैयारियों को लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल शुक्रवार को एक निजी गेस्ट हाउस में बैठक कर रहे थे. इस दौरान पहुंचे सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद और विधायक मोहम्मद हसन रूमी व अमिताभ बाजपेई के बीच नोकझोंक हो गई. दोनों के समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष ने किसी तरह मामला संभाल. इस मौके पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी भी मौजूद थीं.
चुनाव से पहले अंदरूनी कलह : सपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी का कहना था कि अभी सीसामऊ सीट को लेकर उपचुनाव संबंधी गतिविधियां शुरू नहीं हुई है. इसके पहले पार्टी की अंदरूनी कलह काफी घातक साबित होगी. विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है कि वे इस पूरे मामले की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव को जरूर देंगे. वहीं शहर के सियासी जानकारों का कहना है कि अगर सपा में इस तरीके की गतिविधियां होंगी तो निश्चित तौर पर होने वाले सीसामऊ उपचुनाव में सपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. चर्चा है कि सपा प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही दोनों विधायक मोहम्मद हसन रूमी व अमिताभ बाजपेई चले गए थे.