उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में सस्ते में लीजिए मॉडल फ्लैट, 2 साल पुरानी कीमत पर एलॉटमेंट, मौके पर रजिस्ट्री; जानें- कीमत और पूरी डिटेल - Flats at cheap prices in Kanpur

अगर आप कानपुर में फ्लैट खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. पहली बार केडीए (कानपुर विकास प्राधिकरण) की ओर से आमजनों के लिए मॉडल फ्लैट्स का कांसेप्ट लाया गया है.

कानपुर में लीजिए अब मॉडल फ्लैट
कानपुर में लीजिए अब मॉडल फ्लैट (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 7:40 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 12:21 PM IST

कानपुर में लीजिए अब मॉडल फ्लैट (Video Credit; ETV Bharat)

कानपुर: अगर आप कानपुर में फ्लैट खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. पहली बार केडीए (कानपुर विकास प्राधिकरण) की ओर से आमजनों के लिए मॉडल फ्लैट्स का कांसेप्ट लाया गया है. केडीए की विभिन्न योजनाओं में जो फ्लैट्स खाली थे, उन्हें मॉडल फ्लैट की तर्ज पर तैयार किया गया है. सभी फ्लैट्स को खरीदने के लिए पहले आओ, पहले पाओ का नियम भी लागू कर दिया गया है.

केडीए ने मॉडल फ्लैट्स की बिक्री शुरू कर दी है. इसके लिए एक फ्लैट को फर्नीचर से सुसज्जित किया गया है. आवेदक को यह बताया जाएगा कि वह फ्लैट के कमरों और किचन को कैसे सजाया-संवारा जाए. इसके साथ ही जगह का बेहतर इस्तेमाल भी हो सकेगा. केडीए ने फ्लैट्स का रंगरोगन भी करा दिया है. इसके साथ ही सभी फ्लैट्स के दाम भी मुफीद रखे हैं.

फौरन कराएंगे रजिस्ट्री, वन टाइम पेमेंट की भी सुविधा:केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य ने बताया कि केडीए की विभिन्न योजनाओं में आवेदक अपनी सुविधा के अनुसार फ्लैट्स खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. मौके पर जाकर आवेदक को फ्लैट्स दिखाए जाएंगे. इसके बाद अगर आवेदक फ्लैट खरीदता है तो जल्द से जल्द आवंटित कर दिया जाएगा. खास बात यह है कि सभी फ्लैट्स दो साल पुरानी दरों पर दिए जा रहे हैं. निजी बिल्डर्स से केडीए के फ्लैट्स रेट बहुत कम हैं. सचिव ने कहा, अगर कोई आवेदक वन टाइम पेमेंट करता है तो उसे छूट भी दी जाएगी.

योजना का नाम-श्रेणी-फ्लैटों की संख्या

1. मंदाकिनी (शताब्दी नगर) ईडब्ल्यूएस 512
2. यमुना (शताब्दी नगर) ईडब्ल्यूएस 608
3. रामंगगा इंक्लेव (टाइप-2) ईडबल्यूएस 384
4. गंगा (सुलभ-2) शताब्दी नगर एलआईजी 368
5. हिमगिरी, नीलगिरी सरस्वती एलआईजी 1648
6. रामगंगा इंक्लेव (टाइप-1) एलआईजी 940
7. हिमालया सुलभ-1 शताब्दी नगर एमआईजी 1216
8. अमन इंक्लेव शताब्दी नगर फेज-1 एमआईजी 1780
9. एकता इंक्लेव जवाहपुरम एमआईजी 1660
10. प्रगति इंक्लेव जवाहरपुरम सेक्टर-6 एमआईजी 360
11. केडीए ड्रीम्स शताब्दी नगर एमआईजी 1200
12. केडीए हाईट्स कल्याणपुर-बिठूर रोड एमआईजी 120
13. केडीए हाईट्स कल्याणपुर-बिठूर रोड एचआईजी 76
14. केडीए ग्रीन्स मैनावती मार्ग एमआईजी 132
15. केडीए ग्रीन्स मैनावती मार्ग एचआईजी 172
16. सिग्नेचर ग्रीन्स विकास नगर एमआईजी 552
17. सिग्नेचर ग्रीन्स विकास नगर एचआईजी 576

लोगों से लिए गए सुझाव, स्टेकहोल्डर्स संग मंथन:केडीए अफसरों ने फ्लैट्स बिक्री को लेकर जहां आमजन से सुझाव मांगे, वहीं, तमाम स्टेक होल्डर्स व संस्था के पदाधिकारियों संग मंथन भी किया. केडीए के अफसरों ने कहा कि कई व्यापारियों, उद्यमियों व अन्य वर्ग के लोगों ने अच्छी संख्या में फ्लैट्स बुक भी करा दिए हैं.

कीमतों पर नजर

केडीए की ओर से फ्लैट्स की सबसे कम कीमत: 9.40 लाख रुपये (ईडब्ल्यूएस श्रेणी में)
केडीए की ओर से फ्लैट्स की सबसे अधिक कीमत: 59.51 लाख (टू बीएचके, एमआईजी)
केडीए की ओर से फ्लैट्स की कीमतें: 9.40 लाख रुपये से लेकर 59.51 लाख रुपये तक

यह भी पढ़ें : KDA का एग्रीमेन्ट टू सेल पॉलिसी: 25 से 50 % राशि देकर खरीदार ले सकते कब्जा, बोर्ड बैठक में लगी मुहर - KANPUR DEVLOPEMENT AURHORITY

Last Updated : Jul 24, 2024, 12:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details