उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर CSJMU; 17 दिसंबर से 3 पालियों में होंगी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं, 2 घंटे तक चलेगी - CSJMU START SEMESTER EXAMS

परीक्षा समिति की बैठक में फैसला. 25 जनवरी से दो फरवरी तक रहेगा शीतकालीन अवकाश.

तीन पालियों में होगीं परीक्षाएं
सीएसजेएमयू की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 दिसंबर से (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 1:29 PM IST

कानपुर : छत्रपति शाहू जी महाराज विवि से सम्बद्ध 500 से अधिक डिग्री कालेजों के लाखों छात्र-छात्राओं की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 दिसंबर से होंगी. विवि की ओर से हुई परीक्षा समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है. बहुत जल्द छात्र-छात्राओं के लिए विवि की वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा. परीक्षाएं जनवरी माह के अंत तक संचालित रहेंगी. वहीं, विवि की ओर से डिग्री शिक्षकों को 25 जनवरी से दो फरवरी तक शीतकालीन अवकाश भी दिया जाएगा. परीक्षा नियंत्रक डा.राकेश कुमार ने कहा, विषम सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

हर शिक्षक को जांचनी होंगी 200 कॉपियां, तीन पालियों में होगीं परीक्षाएं : विवि के कुलपति डॉ. विनय पाठक ने बताया, अनुदानित व राजकीय डिग्री कालेजों के शिक्षकों को अब परीक्षाओं के साथ ही मूल्यांकन कार्य में लगना होगा. हर शिक्षक को जहां 200 कापियां अनिवार्य रूप से जांचनी होंगी. वहीं, परीक्षाओं को तीन पालियों में कराया जाएगा. परीक्षाओं का कुल समय 2 घंटे रहेगा. पहली पाली में सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े 10 बजे तक, दूसरी पाली में सुबह 11.30 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक और तीसरी पाली में दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक परीक्षाएं होंगी.

लीगल स्टडीज के बैक पेपर पर कुलपति जल्द करेंगे फैसला : विवि के प्रशासनिक अफसरों ने बताया, परीक्षा समिति में लीगल स्टडीज के बैक पेपर कराए जाने के मामले पर भी विचार किया गया. हालांकि, अंतिम फैसला कुलपति डॉ. विनय पाठक करेंगे. उम्मीद जताई गई, कि छात्रहित को देखते हुए छात्रों को बैक पेपर देने की अनुमति दी जाएगी.

यह भी पढ़े :कानपुर के PGI में खुलेगा प्रदेश का पहला एडवांस स्पाइन सेंटर, जीएसवीएम में रोबोट करेंगे सर्जरी

यह भी पढ़े :ताजमहल की सुरक्षा में हद दर्जे की लापरवाही; 9 बजे ब्लास्ट करने का मेल आया 7:53 पर, अफसरों ने देखा 11 बजे

ABOUT THE AUTHOR

...view details