कानपुर:जो छात्र कानपुर की छत्रपति शाहू जी महाराज विवि (सीएसजेएमयू) से ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग एजूकेशन को लेकर अभी तक परेशान थे, उनके लिए विवि की ओर से दीपावली पर शानदार खबर सामने आई है. दरअसल, शुक्रवार को ही विवि अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से सीएसजेएमयू को चार पाठ्यक्रमों के लिए ऑलाइन लर्निंग और 11 पाठ्यक्रमों के लिए ओपेन एंड डिस्टेंस लर्निंग की अनुमति मिल गई.
विवि कैम्पस में वार्ता कर यह जानकारी विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने दी. उन्होंने बताया, कि अब देश और दुनिया के छात्र अपनी डिग्री वाली पढ़ाई के साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकेंगे. विवि कैम्पस के छात्रों के लिए यहां ड्यूअल डिग्री हासिल करने का मौका होगा. विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने दावा किया, कि यह राज्य का पहला विवि है, जहां ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग क्लासेस संचालित होंगी. वार्ता के दौरान प्रति कुलपति प्रो.सुधीर अवस्थी, कुलसचिव डॉ.अनिल यादव समेत कई अन्य प्रोफेसर मौजूद रहे.
सीएसजेएमयू के वीसी प्रोफेसर विनय पाठ ने दी जानकारी (ETV BHARAT)
अधिकतकम 23 हजार तो न्यूनतम छह हजार रुपये होगी फीस:विवि में निदेशक सेंटर फॉर डिस्टेंस एजूकेशन एंड ऑनलाइन एजूकेशन के डॉ.संदीप सिंह ने बताया, कि सभी 15 पाठ्यक्रमों के लिए विवि की ओर से कोर्स अवधि व फीस स्ट्रक्चर तैयार कर दिया गया है. कई पाठ्यक्रम ऐसे हैं, जो दो भाषाओं में होंगे. छात्र-छात्राएं सीएसजेएमयू की वेबसाइट से सारी जानकारी ले सकते हैं. वहीं, शनिवार से उक्त सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश भी शुरु हो जाएंगे. पूरे सत्र में दो बार प्रवेश का मौका मिलेगा. ट्रांसजेंडर, डिसेबल्ड पर्सन, कैदी और रक्षा क्षेत्र से आने वाले लोगों को ट्यूशन फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. डॉ.संदीप सिंह ने कहा, कि बाकी छात्रों को कोर्स की फीस के साथ एग्जाम फीस, डिग्री फीस और प्रोजेक्ट फीस भी जमा करनी होगी.इसे भी पढ़े-CSJMU बंद करने जा रहा ये कोर्स, एक साथ दो कोर्स की पढ़ाई कर सकेंगे छात्र बस शर्त ये होगी... - csjmu kanpur