उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर का ये शख्स अपना काम धंधा छोड़कर मतदान के लिए लोगों को कर रहा जागरूक, देखें वीडियो - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के लिए अनोखे अंदाज में जागरूक कर रहा कानपुर का युवक. ये युवक हैं कानपुर के रहने वाले शैलेंद्र दुबे जिनका स्कूटर और हेलमेट शहर में काफी ज्यादा चर्चा का विषय बन गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 4:05 PM IST

कानपुर के शैलेन्द्र दुबे की अनोखी मुहिम पर संवाददाता दीपेंद्र द्विवेदी की खास रिपोर्ट.

कानपुर: लोकसभा चुनाव 2024 में सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार प्रसार में लगी हुई हैं. सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों को जितने के लिए जनसभाएं भी कर रही हैं. कानपुर महानगर में मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो हर बार यहां पर वोटिंग काफी कम रहती है.

जिला प्रशासन हर बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कई तरह की कवायद करता है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे समाजसेवी शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो साल के 12 महीने मतदान के लिए लोगों को जागरूक करते हैं.

हम बात कर रहे हैं कानपुर के रहने वाले शैलेंद्र दुबे की, जिनका स्कूटर और हेलमेट शहर में काफी ज्यादा चर्चा का विषय बन गया है. उनके स्कूटर और हेलमेट की खासियत है कि इन दोनों ही उपयोगी चीजों पर उन्होंने मतदान अवश्य करें का स्टीकर लगा रखा है.

Kanpur

12 साल पहले शुरू की थी मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की अनूठी पहल:ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान शैलेंद्र दुबे ने बताया कि, मतदान का प्रतिशत कानपुर में काफी कम रहता है.

इसको लेकर साल 2012 में जब विधानसभा के चुनाव हुए थे, तभी उनके दिमाग में आया कि हर बार प्रशासन कानपुर में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कई तरह की कवायद करता है, क्यों न इसी दिशा में वह भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें.

इसके लिए उन्होंने सबसे पहले अपनी दुकान की सभी दीवारों पर 'मतदान अवश्य करे' के पोस्टर लगा दिए. उनका ऐसा मानना था कि दुकान पर जब लोग आएंगे उनकी नजर इस पर पड़ेगी तो वह इसके प्रति जागरूक होंगे. ऐसा करने के बाद लोग उनकी इस मुहिम से जुड़ने भी लगे.

Kanpur

इसके बाद से उन्होंने कई नए-नए तरीकों से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करना शुरू किया. शहर में उनकी स्कूटी काफी ज्यादा चर्चा में रहती है क्योंकि उनके स्कूटर औरों की गाड़ी से काफी ज्यादा अलग है, जिस पर हर किसी का ध्यान केंद्रित हो जाता है.

इस स्कूटर में करीब 200 से ज्यादा स्टीकर 'मतदान अवश्य करें' के लगे हुए हैं. इन सबके अलावा वह कोई भी मतदान हो उसके प्रति लोगों को ज्यादा से ज्यादा अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करते हैं.

Kanpur

चुनाव का बिगुल बजते ही पहन लेते हैं यह खास टी-शर्ट:शैलेंद्र दुबे ने बताया कि जैसे ही किसी भी चुनाव की घोषणा होती है, उसके बाद तुरंत वह अपनी एक खास शर्ट जो कि उन्होंने बनवाई है, उसे पहन लेते हैं. इसमें आगे और पीछे दोनों ही तरफ मतदान अवश्य करें लिखा हुआ है.

यह टीशर्ट वह तब तक पहने रहते हैं जब तक चुनाव संपन्न नहीं हो जाते हैं. उनका ऐसा मानना है कि अगर ऐसा करने से एक से दो प्रतिशत भी मतदान का प्रतिशत बढ़ता है तो वह समझेंगे कि वह इतने सालों से जो संघर्ष कर रहे हैं, उसमें उन्हें सफलता मिली है.

लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए की खास तैयारी:बता दें कि, शैलेंद्र दुबे ने लोकसभा चुनाव 2024 में मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए एक विशेष तरह की कवायद शुरू की है. इस बार वह अलग-अलग शॉप में जाकर वहां पर मतदान अवश्य करें के स्टीकर लगा रहे हैं.

वह लोगों की कारों में अंदर की तरफ से बैक शीशे, परचून की दुकानों पर ,डॉक्टर की क्लीनिक पर मतदान अवश्य करें के स्टीकर लगा रहे हैं. क्योंकि इन सब जगह पर लोगों का आवागमन काफी ज्यादा होता है. ऐसे में लोग जब उसे देखेंगे तो मतदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक होंगे।

मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए दिमाग में चल रहा है, यह खास प्लान:शैलेंद्र दुबे ने बताया कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए इस बार उन्होंने एक खास प्लान तैयार किया है. वह कानपुर के जिलाधिकारी से मिलने के प्रयास में लगे हुए हैं, जिसकी अनुमति भी उन्हें मिल गई है.

इस प्लान के बारे में वह उनसे डिस्कस करेंगे. अगर इसकी परमिशन उन्हें मिल गई तो इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ने की काफी अधिक संभावना है. उन्होंने बताया कि हम सभी के बच्चे स्कूलों में पढ़ने के लिए जाते हैं. ऐसे में अब स्कूल प्रशासन के द्वारा बच्चों की अलग-अलग क्लास का ग्रुप बना दिया गया है.

ऐसे में अब अगर स्कूल के टीचर्स बच्चों से यह कहेंगे कि उनके घर में जितने भी सदस्य है, जिनका वोट है, वह वोटिंग वाले दिन अपने मत का प्रयोग करने के बाद उनके साथ एक सेल्फी ग्रुप में जरूर डालेंगे, तो पूरी संभावना है कि ऐसा करने के बाद मतदान प्रतिशत जरूर बढे़गा.

ये भी पढ़ेंः बाबा रामदेव की अपील; ज्यादा गर्मी लगे तो सत्तू पीकर जाएं मतदान करने, राहत मिलेगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details