उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में 1000 बच्चे सीखेंगे पर्यावरण को कैसे अच्छा रखे, पीटर मिल्ने देंगे टिप्स

Kanpur News: एलन हाउस पब्लिक स्कूल में एरुदित 2024 का आयोजन आज से शुरू होगा. कई देशों के छात्र कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचेंगे.

kanpur allen house public school peter milne give environmental protection tips children
कानपुर के एलन हाउस स्कूल में आज से बच्चों को पढ़ाया जाएगा पर्यावरण का पाठ. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

कानपुर:छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाने के लिए शहर के खलासी लाइन स्थित एलनहाउस पब्लिक स्कूल में सात समंदर पार से शिक्षाविद् पीटर मिल्ने आएंगे. मौका होगा, स्कूल में 15 से 17 नवंबर तक आयोजित होने वाले एरुदित 2024 कार्यक्रम का. इस कार्यक्रम में अमेरिका से शिक्षाविद् एना हेस्पर भी शामिल होंगी. यह जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि सेठ ने दी है.

उन्होंने बताया कि पीटर मिल्ने पूरी दुनिया के स्कूलों में छात्रों के बीच पहुंचकर उन्हें पर्यावरण स्थिरता, शिक्षा के प्रति समर्पण समेत कई अन्य मुद्दों पर सीधे संवाद करते हैं. उनकी संस्था है, टारगेट फॉर ग्रीन जिसके अंतर्गत वह अपनी पूरी कवायद करते हैं. भारत में एलन हाउस पब्लिक स्कूल सबसे पहला स्कूल है, जहां पीटर मिल्ने पहुंचेंगे और 15 व 16 नवंबर को आयोजित सिम्पोजियम कार्यक्रम में छात्रों से रूबरू होंगे.

नेपाल, श्रीलंका समेत कई अन्य राज्यों से करीब 1000 प्रतिभागी भी होंगे शामिल: एलन हाउस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रुचि सेठ ने बताया कि स्कूल में नेपाल, श्रीलंका, ओडिशा समेत कई अन्य राज्यों व शहरों से करीब 1000 प्रतिभागी तीन दिवसीय लिट्रेरी फेस्ट कार्यक्रम में शामिल होंगे. दो दिनों तक सिम्पोजियम के अलावा छात्रों के बीच गायन, फोटोग्राफी, ड्रामा समेत कुल 10 अलग-अलग प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी। जिसमें छात्र अपना हुनर दिखाएंगे.

छात्रों के मॉडल्स पर मुहर लगाएंगे पीटर: तीन दिनों तक होने वाले लिट्रेरी फेस्ट कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों की ओर से जो मॉडल्स तैयार किए जाएंगे, उन पर पीटर मिल्ने अपनी मुहर भी लगाएंगे. साथ ही छात्रों को पर्यावरण से जुड़ी कई आधुनिक और नवीन जानकारियां भी देंगे. कार्यक्रम को लेकर छात्रों ने युद्धस्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

ये भी पढ़ें: पूर्व सपा MLA इरफान सोलंकी को जमानत; सजा पर रोक से हाईकोर्ट का इनकार, सीसामऊ उपचुनाव पर असर नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details