कन्नौज :जिले के सौरिख इलाके एक गांव में स्कूल के पास लगे सरकारी फ्रीजर में करंट उतर आया. पानी पीने गया 8 साल का बच्चा इसकी चपेट में आ गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बच्चा कक्षा 2 में पढ़ता था. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार ने फ्रीजर लगाने वाले ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों के अनुसार फ्रीजर में काफी दिनों से करंट आ रहा है. उन्होंने ब्लॉक प्रमुख से भी शिकायत की थी, लेकिन इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया. पुलिस ने गांव में पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
घटना इलाके के अरूहो गांव की है. यहां के विटला देवी स्कूल के पास ठंडे पानी के लिए सरकारी फ्रीजर लगा है. गांव के रणवीर सिंह का 8 वर्षीय बेटा प्रबल बुधवार की शाम को पानी पीने गया था. इसी दौरान वह फ्रीजर में उतरे करंट की चपेट में आकर तड़पने लगा. आसपास के लोगों ने परिजनों को इसकी सूचना दी.
परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने बच्चे को फ्रीजर से अलग करने की काफी कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में बच्चे की मौत हो गई. रणवीर सिंह के 5 बच्चे हैं. चार लड़के और एक लड़की हैं. इसमें प्रबल सबसे छोटा था. वह गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 2 का छात्र था.