दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तर पूर्वी लोकसभा की बुराड़ी में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने निकाली पदयात्रा - Kanhaiya Kumar padayatra

उत्तर पूर्वी लोकसभा के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में रविवार को कन्हैया कुमार ने पदयात्रा निकाली. यह पदयात्रा महाराणा प्रताप पार्क से होते हुए जनता बिहार पर जाकर समाप्त हुआ.

कन्हैया कुमार पदयात्रा
कन्हैया कुमार पदयात्रा (Etv Bharat फाइल फोटो)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 12, 2024, 5:02 PM IST

कन्हैया कुमार पदयात्रा (etv bharat reporter)

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में 25 मई को मतदान होना है. राजधानी की सात लोकसभा सीटों में से एक उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट काफी खास है. इस सीट से इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है. इसी कड़ी में कन्हैया कुमार की तरफ से जनसभाएं की जा रही है. आज बुराड़ी विधानसभा में कन्हैया कुमार द्वारा पहली पदयात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए.

कन्हैया कुमार ने पदयात्रा के दौरान बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तिवारी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. दिल्ली सरकार के कामों को अपना काम बता रहे हैं. तिवारी उत्तरी पूर्वी लोकसभा में कोई एक ऐसी पाठशिला दिखाएं, जहां पर उनके द्वारा काम किया गया हो. उन्होंने इलाके में कोई कार्य नहीं किया. दूसरी पार्टियों के काम को अपना बताकर जनता के सामने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव राजनीतिक पार्टियों का नहीं, बल्कि न्याय और अन्याय का चुनाव है. इस बार न्याय की जीत होगी. इस दौरान कन्हैया ने लोगों से मतदान करने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि जीतने के बाद सबसे पहले शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे. छात्रों द्वारा लिया हुआ लोन माफ कर दिया जाएगा. महिलाओं को अपने घर की अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए एक लाख सालाना दिया जाएगा. इससे महिलाएं कोई भी रोजगार कर अपने घर की अर्थव्यवस्था सुधार सकती हैं. कांग्रेस पार्टी भविष्य सुधारने के लिए चुनाव लड़ रही है.

इस चुनाव में किसके बीच है मुकाबला:उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट में बीजेपी के मनोज तिवारी के सामने कांग्रेस के कन्हैया कुमार हैं. मनोज तिवारी भोजपुरी सिनेमा के गायक और सुपरस्टार हैं. अब राजनीति में भी अपनी पकड़ बना चुके हैं. वहीं, कन्हैया कुमार ने छात्र राजनीति से शुरुआत की और अब राहुल गांधी उन पर काफी भरोसा जता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details